27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में चैत्र नवरात्र एवं रमजान के पूर्व आम जनता को मूलभूत सुविधाए मुहैया करने के समबन्ध में जिला कांग्रेस ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

बुरहानपुर। आगामी सप्ताह में चैत्र नवरात्र एवं रमजान का पाक महिना शुरू होने वाला है उसको लेकर जिला कांग्रेस द्वारा आम जनमानस के हितो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टांक के नेतृत्व में कलेक्टर भव्या मित्तल को ज्ञापन सौपा गया। कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की आगामी त्योहारों के देखते हुए सभी धार्मिक स्थल के आस पास साफ सफाई करवाई जाये। वही रेती के बड़े हुए दामों को कम किया जाये एवं रेती के अवैध परिवहन को भी रोका जाये जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुए मकानों को निर्माण हेतु कम से कम दर पर रेती उपलब्ध कराई जाये । आवास योजना की रुकी हुई किश्त शीघ्र अति शीघ्र हितग्राहियों को दी जाये। मुख्य मार्गों एवं कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करवाया जाये एवं प्रतिदिन उसका संचालन हो । सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनो के लिए हर वार्ड एवं ग्राम में शिविर लगाये जाये । जिले के मुख्य मार्गों में सड़क पर हो रहे गद्दों को शीघ्र अति शीघ्र भरा जाये एवं सड़क की साइड पट्टी को भरा जाये जिससे सड़क हादसों में कमी आएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा की धार्मिक त्योहारों के दौरान जिले में बिजली एवं पानी की कटोती ना हो । जिले के सभी नाले की साफ़ सफाई कराई जाये जिससे शहर में गंदगी न फैले। वही जल आवर्धन योजना का अधुरा कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये। उक्त सभी बिन्दुओं पर संज्ञान में लेते हुए शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की जाये जिससे जिले की आम जनता को राहत मिले अन्यथा आम जनमानस को हो रही असुविधाओं के लिए कांग्रेस पार्टी शहर हित में आन्दोलन करेगी। ज्ञापन के दौरान पूर्व विधायक हामिद काज़ी सलीम कोटनवाला पार्षदगण मुज्जु मीर, आरिफ़ खान, हाफ़िज़ मंसूरी, ज़हीर अब्बास, विनोद मोरे, नोमान खान, किशोर देखमुख, अधिवक्ता निखिल खडेलवाल,संतोष सोनवणे,समाधान भौई, बाला साहब चौधरी, बट्टू भाई, युवा नेता सिद्धात व्यास,शहज़ाद नूर,आशीष भगत, मयूर सांखला,आदि साथी उपस्थित रहे।

Related posts

नव चयनित शिक्षकों को 9 अप्रैल तक करना होगा कार्यभार ग्रहण

Public Look 24 Team

म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा न्यायोचित मांगों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की घोषणा, माँगे ना माने जाने पर कार्यालयों में होगी अनिश्चितकालीन तालाबंदी

Public Look 24 Team

नेपा लिमिटेड विरुद्ध मनोज अग्रवाल प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में अपनी पैरवी खुद करेंगे बुरहानपुर के सीनियर एडवोकेट मनोज अग्रवाल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!