27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
त्यौहार धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

बुरहानपुर जिले में पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया बैसाखी का पर्व, महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर पंजाबी लोकगीतों की धुनों पर किया लोकनृत्य

बुरहानपुर में बैसाखी के मौके पर हर्षोल्लास का माहौल रहा महिलाओ ने पारंपरिक परिधान पहनकर पंजाब के लोकगीतों की धुनों पर डांस किया। स्थानीय गुरुसिख मॉल के होटल हाईराइज में 5 वर्षों से लगातार पंजाबी महिला समिति द्वारा वैशाखी के पर्व को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें महिलाओं द्वारा पंजाबी लोकनृत्य तथा अन्य खेलों के साथ में यह कार्यक्रम किया जाता है जिसमें महिलाओं को गिफ्ट भी दिए जाते हैं तथा महिला एक दूसरे को वैशाख की बधाई देते हुए खुशियां बैठती है,
पंजाबी महिलाएं इस पर्व को नए फसल के आगमन पर धूमधाम से मनाती है।
वैशाखी के दिन ही सिख संप्रदाय की स्थापना हुई थी, जुर्म की रक्षा करने और युवाओं में जोश भरने के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी बेसिक के पंथ की स्थापना की थी बैसाखी का पर्व पंजाब हरियाणा में फसल पकने और नई फसल आने की खुशियों का त्योहार माना जाता है इसी अवसर पर सिख समुदाय की महिलाओं ने खूब सज धज कर पारंपरिक वेशभूषा में गीत गाकर गिफ्ट देकर गीता के साथ खूब धूमधाम से मनाया बैसाखी का पर्व।
वैशाखी के पर्व पर बुरहानपुर में बच्चों ही नहीं बल्कि विश्व में खासा उत्साह देखने को मिला । लोगों ने खूब सज धज कर वैशाखी के गीत गाए तो वही गिफ्ट बांटे और गेम के माध्यम से उसका झाड़ते नजर आया इसमें बच्चों ने सिख पंथ का इतिहास भी सीखा बैसाखी पर्व के दौरान, खूब जमकर गिद्दा पाया,
इस दौरान पंजाबी महिला विकास समिति की अध्यक्ष डिंपल कीर,सचिव रिचा सलूजा, कोषाध्यक्ष पामी बिंद्रा एवं अन्य महिलाए उपस्थित रहीं।

Related posts

नेपानगर थाने से आरोपियो को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण आरोपियों की गिरफ़्तारी लगातार जारीपुलिस ने 07 और आरोपियों को किया गिरफ्तार। प्रकरण में अब तक कुल 24 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी।

Public Look 24 Team

ओम नमः शिवाय के जय घोष से गूंज उठा शहर, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने कावड़ियों का पुष्प माला से किया स्वागत

Public Look 24 Team

उच्च न्यायालय ने कैनरा बैंक की आपत्ति खारिज की। महत्वपूर्ण न्यायिक घटनाक्रम में वकील फीस एवं अन्य खर्चे के रुपए 23.56 लाख की बैंक से वसूली का बजावरी प्रकरण सातवें एडीजे न्यायालय इंदौर में ट्रांसफर का महत्वपूर्ण आदेश किया पारित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!