29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में भोले-भाले आदिवासी ग्रामीणों को प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

महीने भर से धुलकोट के गरीब आदिवासी ग्रामीणों को तरह तरह के प्रलोभन देकर भ्रमित कर धर्मांतरण हेतु उकसा रहे थे आरोपीगण।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में निंबोला पुलिस ने धर्मांतरण की गतिविधि में लिप्त दो आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। फरियादी दिनेश मंडलोई ने चौकी धुलकोट पर लिखित शिकायत आवेदन दिया कि धुलकोट के रहने वाले भाया उर्फ भैयालाल और भाऊलाल पिता टेमर सिंह उन्हें पिछले एक महीने से अपना धर्म बदलने हेतु परेशान कर रहे है साथ ही धुलकोट के गरीब आदिवासी लोगों को हिंदू धर्म बदलकर क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए कह रहे है। उक्त दोनों व्यक्ति क्रिश्चियन धर्म स्वीकार कर चुके है। वे गांव के लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं कि क्रिश्चियन धर्म अपनाने से तुम बहुत फायदे में रहोगे , तुम्हारी गरीबी खत्म हो जाएगी तथा भोले भाले ग्रामीणों को डरा भी रहे कि अगर तुमने क्रिश्चियन धर्म नहीं अपनाया तो तुम्हारे जीवन में बहुत बीमारियां और विपदाएं आएगी। धुलकोट चौकी पुलिस द्वारा शिकायत पर आरोपियों (1) भाया उर्फ भैयालाल पिता थान सिंह भिलाला, निवासी मिट्ठू माल फालिया धुलकोट (2) भाऊलाल पिता टेमर सिंह निवासी सैलानी फालिया धुलकोट के विरुद्ध थाना निंबोला पर अपराध क्रमांक 336/23 धारा 5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

Public Look 24 Team

विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए बुरहानपुर शहर की बेटी – सुनंदा गावंडे

Public Look 24 Team

खंडवा में भूगर्भीय हलचल- 3.6 रिक्टर की तीव्रता से खण्डवा में आया भूकम्प, भूकम्प का केन्द्र खण्डवा से दस किलोमीटर था दूर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!