29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में यातायात पुलिस ने कोरोना कर्फ्यु का उल्लंघन कर परिवहन कर रहे आटो रिक्शा चालकों व बाजार क्षेत्र में एक जगह खडे होकर भीड़ इकट्ठी करके फल-सब्जी बेच रहे ठेला संचालकों पर की चालानी कार्यवाही ।

बुरहानपुर- कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यु लागु है, जिसमें केवल आवश्यक सेवा प्रदाताओं को कर्फ्यु में छुट प्रदान की गई है। प्रशासन द्वारा शहर में फल-सब्जी का ठेला लगाकर बेचने वाले विक्रेताओ को सुबह 9 से शाम 4 तक फेरी लगाकर बेचने की छुट प्रदान की गई है। एक स्थान पर खडे होकर फल-सब्जी बेचना प्रतिबंधित किया गया है। वही आँटो चालको को भी मरीजो को लाने-ले जाने की छुट है। किन्तु इसके बावजुद चैकिंग करने पर कई आँटो चालक मरिजो को ले जाने के आड़ में परिवहन करते पाए गए जिन पर सख्ती पुर्वक कार्यवाही करते हुए ट्राफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई ।साथ ही ऐसे फल-सब्जी विक्रेता जो बाजार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यु का उल्लंघन कर एक जगह खड़े होकर फल-सब्जी बेचते हुए भीड़ एकत्रित कर रहे थे, उन पर भी चालानी कार्यवाही की गई ।

Related posts

बुरहानपुर जिले की शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम सैय्यद इकराम उल्लाह बुखारी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कर ईद मनाने की समाजजनों से की अपील

Public Look 24 Team

लोहे की रॉड व लकडी से मारपीट करने वाले आरोपियों को 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

शराब के नशे मे युवक ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश रस्सी टूट जाने से बच गई जान, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!