27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अधिकारी/कर्मचारी संगठन बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में विधायक, सांसद के निवास पर जाकर बजाई घंटी ओल्ड पेंशन हेतु सौपा ज्ञापन

बुरहानपुर- नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय बंधु जी प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद डेहरिया जी प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य एवं कर्मचारी कांग्रेश महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में आज घंटी बजाओ कार्यक्रम किया गया जिसमें सर्वप्रथम बुरहानपुर क्षेत्र के विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह (शेरा) के निवास पर पहुंचकर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सगरे द्वारा विधायक के घर की घंटी बजा कर उन्हें बुलाया गया श्री संतोष सिंह दीक्षित ने कहा हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक दल से नहीं है हमारी लड़ाई व्यवस्था से है। जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर संयोजक विजेश राठौर द्वारा बताया गया कि 2004 से बंद पुरानी पेंशन समस्त देश के एक करोड़ कर्मचारियों को नहीं मिल रही है जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक एवं क्षेत्रीय सांसद के घर की घंटी बजा कर उन्हें पुरानी पेंशन लागू करने संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत ने क्षेत्रीय विधायक को बताया की कर्मचारियों की जो पुरानी पेंशन बंद है उस हेतु अनेकों बार महाकुंभ ,आंदोलन, ज्ञापन ,आवेदन निवेदन कर लिए हैं आप जनप्रतिनिधियों के घर जाकर उन्हें जागृत कर हमारी समस्या को मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखिए और हमारी मांग को पूरी करवाइए। इसके पश्चात क्षेत्रीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के यहां संपर्क किया गया वह नेपानगर क्षेत्र के भ्रमण पर थे उन्होंने अपने भतीजे श्री गजेंद्र पाटील को भेजकर एनएमओपीएस टीम के ज्ञापन को लिया इस दौरान अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफाक खान ने कहा कि आप हमारे क्षेत्र के सांसद है कर्मचारी अधिकारियों की 2004 से बंद पुरानी पेंशन की मांग को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष रखिए और हमारी मांगों को पूरी करवाइये। महिला मोर्चा की कल्पना पवार, ज्योति पाटील, बबीता श्री वंश ने कहा कि हम अपना अधिकार मांगते हैं जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वह देश प्रदेश में राज करेगा। अजाक्स के राजेश साल्वे ने कहा कि जनप्रतिनिधि जो पुरानी पेंशन ले रहे हैं वह लीजिए और हमें भी दीजिए आप लोग पुरानी पेंशन ले रहे हैं उसमें हमें आपत्ति नहीं है हम कर्मचारी अधिकारियों को भी 2004 से बंद पुरानी पेंशन दीजिए पक्षपात मत कीजिए इसके पश्चात र पवन पुत्र हनुमान श्री रोकडिया हनुमान को पुरानी पेंशन का ज्ञापन सौंपा गया ना चिंता ना भय जय बोलो हनुमान की के नारे लगाए ।शंकर संकटमोचक से निवेदन किया गया 2004 से बंद पुरानी पेंशन चालू करने में मदद दीजिए ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पाटील मंडी कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सदानंद कापसे तहसील अध्यक्ष जुबेर सिद्दीकी जावेद भाई अमित भाई उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आजाद अली विनोद राठौड़ एनएमओपीएस के सचिव नईम उर रहमान संतोष दलाल अकोले जी एवं विभिन्न कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मिलकर अपनी माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Related posts

हज वेलफेयर सोसायटी ने हज विभाग दोबारा विदेश मंत्रालय को सौंपे जाने माँग की

Public Look 24 Team

तैयारिय पूर्ण -बुरहानपुर जिले की दोनों विधानसभाओं की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से होगी प्रारंभ।नेपानगर विधानसभा की 22 राउण्ड एवं बुरहानपुर विधानसभा की 20 राउण्ड में मतगणना संपन्न होगी तैब

Public Look 24 Team

नवागत पीडीजे  के 13 दिन के कार्यकाल में लगभग 425 मामलों का लोक अदालत ने निपटारा।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!