23.5 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Sep 10, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में विवाहिता को सास-ससुर ने केरोसीन डालकर जलाया, मरणासन्न कथन में सास-ससुर पर लगाया आरोप, पुलिस ने आरोपी सास व ससुर को लिया हिरासत में।

Spread the love

बुरहानपुर- कोतवाली पुलिस को जिला अस्पताल बुरहानपुर से सूचना प्राप्त हुई कि हरीरपुरा कोतवाली निवासी ज्योति पति विनोद जंगाले , उम्र 30 वर्ष को जली हुई अवस्था में अस्पताल भर्ती किया गया है। सूचना पर जाँच हेतु पुलिस जिला अस्पताल पहुँची। ड्यूटी डॉक्टर जहाँगीर बादशाह द्वारा पीड़िता का शरीर 95% जल जाना बताया गया। पीड़िता ज्योति के मरणासन्न कथन लेख किये गए। कथन में पीड़िता ने अपनी सास शीला जंगाले व ससुर रूपा जंगाले द्वारा उसे घरेलू काम की बात को लेकर घासलेट डालकर आग लगाना बताया। पीड़िता के कथन के आधार पर आरोपी सास शीला पति रूपा जंगाले व ससुर रूपा पिता रमेश जंगाले के विरुद्ध अपराध क्र. 267/22 धारा 307, 34 भा. द.वि. का पंजीबद्ध किया गया। बाद पीड़िता की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे आज जळगाव रेफर किया जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी। जळगाव से मर्ग रिपोर्ट आने पर प्रकरण में धारा बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने आरोपी सास-ससुर को हिरासत में ले लिया है।

Related posts

लापरवाही- विद्यार्थियों को अभी तक नही बांटे यूनिफॉर्म , जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को की शिकायत

Public Look 24 Team

अटेंडेंस प्रणाली का विरोध, शिक्षकसंगठनों ने एकजुट होकर किया ऐलान* पुरानी भूलों से सबक लेने की अपील, कहा –एक बार लागू हुई व्यवस्था फिर नहीं रुकती

Public Look 24 Team

पुलिस की तीसरी आँख रखेगी नजर अनंत चतुर्दशी पर होने वाले गणपति विसर्जन कार्यक्रमों सहित ताप्ती नदी के सभी घाटों व शहर के हर संवेदनशील स्थानों पर

Public Look 24 Team