29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
कांग्रेस कृषि प्राकृतिक आपदा बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में हुई प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसलों का भाजपा सरकार तत्काल 3 लाख रुपये प्रति हेक्टर किसानों को 10 दिन में मुआवजा दे- रिंकु टांक

बुरहानपुर| जिले के शाहपुर, बंभाड़ा, बोरसल, धामनगांव, इच्छापुर, फोपनार आदि क्षेत्रों में कल शाम आंधी-तूफानों ओला वृष्टि से हुई फसलों को नुकसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक,किसानों के साथ खेतों का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा भाजपा नेताओं की नाकामी है मौसम आधारित कृषि बीमा योजना बुरहानपुर जिले में केला गन्ना आदि फसलों में लागू नहीं है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है, मुख्यमंत्री शिवराज किसानों का हितेषी बताने वाले जल्द से जल्द किसानों को 3 लाख रुपए प्रति हेक्टर मुआवजा दे, भाजपा के राज में अन्नदाता किसान सबसे ज्यादा मुसीबत में है। यह सरकार किसानों के लिए काल बन गई है। उसे किसानों की कोई परवाह नहीं है। तमाम वादे करने के बावजूद प्रदेश भाजपा सरकार ने किसानों के साथ कोई वादा पूरा नहीं किया है। वही पहले भी बारिश ने किसानों की, गेहूं,चने एवं अन्य फसलों की नुकसान करके किसानो को रुलाया है, उस समय भी भाजपा सरकार ने मुआवजे की घोषणा की थी जिसकी सर्वे रिपोर्ट आज तक नहीं आई है यह उनकी नाकामी दर्शाती है वर्तमान में नुकसानी की भाजपा सरकार खेतों में जाकर फोटो खिंचवा कर इतिश्री कर लेगी 1 ₹ भी किसानों को मुआवजे में नहीं देगी माननीय कमलनाथ जी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों के लिए गन्ना, केली एवं अन्य फसलों के लिए बीमा योजना का लाभ देगी किसानों का कर्ज माफ करेगी यदि शासन के द्वारा 10 दिन में किसानों की नुकसानी का आकलन करके राशि उनके खातों में जमा नहीं की तो किसानों के लिए जिला कांग्रेस तीव्र आंदोलन करेगी वही किसानों की आय दोगुनी करने वाली शिवराज सरकार ने महंगाई बढ़ाकर किसानों की आय आधी कर दी है। किसान पर असमय बारिश ओलावृष्टि की चोट के साथ फसल बर्बाद करने की आफत से तबाही मची है। बर्बाद फसल का सिर्फ सर्वे होता है मुआवजा नहीं मिलता है |

इस दौरान ये रहे उपस्थित रामभाऊ लांडे, किसान नेता शिवकुमार कुशवाहा, राजनाथ भाऊ, प्रवीण तुंभरने, हंसराज पाटिल, समाधान चौधरी, समाधान महाजन, संताराम महाजन, संतोष ससाने, शेख फिरोज, शेख सादिक, प्रमोद जैन, आशिष भगत आदि उपस्थित रहे|

Related posts

दारुस सुरूर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर ने किया रोज़ा इफ्तार का आयोजन

Public Look 24 Team

विशाल जुलूसए मोहम्मदी का आयोजन,, बुरहानपुर विधायक, पार्षद गण एवं कांग्रेस सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पुलिस को मिली बडी सफलता, लगभग 5 लाख 50 हजार रूपये कीमत की 35 अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बनाने फैक्ट्री की जप्त

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!