29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया गहरा दु:ख व्यक्त, मृतकों के परिवार को दो–दो लाख एवं प्रति घायल को उपचार हेतु पचास–पचास हजार रूपये की दी जा रही है आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में 6 अमूल्य जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। सीएम चौहान ने दिवंगतों की आत्मा की शांति और उनके शोक संतप्त परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।सड़क दुर्घटना में घायल हुए सभी नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से पांच–पांच हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। घायलों का उपचार जारी हैं। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रति मृतक, परिवार को दो–दो लाख एवं प्रति घायल को उपचार हेतु पचास–पचास हजार आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। दुर्घटना में घायल एवं मृतक व्यक्ति खंडवा जिले के हैं। जिला खंडवा कलेक्टर द्वारा भी घायलों को अनुग्रह सहायता राशि,अंत्येष्टि सहायता एवं अन्य परिवार सहायता दी जा रही हैं।

Related posts

धूलिया महाराष्ट्र में “मरहूम गरीब धूलयवी की याद में आयोजित सेमिनार व मुशाएरे में बुरहानपुर की शायर ताहिर नक्काश की शिरकत

Public Look 24 Team

मिशन एक्सीलेंस अभियान
तहत कक्षा आठवीं से बारहवीं तक और 11वीं एवं 12 वीं कक्षा के केवल विज्ञान विषय में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों के लिए विज्ञान मंथन का ऑनलाइन आयोजन आवेदन 15 मार्च तक

Public Look 24 Team

लोकतंत्र को मजबूत बनाने बुरहानपुर के मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, शांति पूर्ण संपन्न हुआ मतदान , बुरहानपुर विधानसभा में 76.32नेपानगर विधानसभा में 78.09प्रतिशत हुआ मतदान , सम्पूर्ण जिले का 77.12 प्रतिशत हुआ मतदान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!