27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

बुरहानपुर जिले लगभग 385 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आज से अपनी लंबित जायज मांगो को शासन स्तर से मनवाने हेतु रहेंगे अनिश्चितकालीन हडताल पर

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला ईकाई बुरहानपुर के समस्त सविंदा स्वास्थ्य कर्मचारी एएनएम, स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट, सविदा मेडिकल ऑफिसर, लेब टेक्नीषियन, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, समस्त आर.बी.एस.के. दल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, विभिन्न प्रोगोमो समस्त सलाहकार एवं मेैनेजमेंट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी दिनांक 15/12/2022 से अनिश्चितकालीन हडताल पर रहेंगे।
जिलाध्यक्ष श्री रविन्द्रसिंह राजपुत द्वारा बताया गया कि प्रदेश स्तरीय सविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेष के 52 जिलो के 32000 सविंदा स्वास्थ्य कर्मचारीयो के साथ साथ जिला बुरहानपुर लगभग 385 स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी अपनी लंबित जायज मांगो को शासन स्तर से मनवाने हेतु अनिश्चितकालीन हडताल पर रहेंगे। साथ ही हडताल राज्य स्तरीय संठगन के दिये गये दिषा निर्देषो और बनाई गई रणनिति के अनुसार होगी, तात्पर्य यह कि सभी जिलो मे एक समान हडताल होगी।
बता दे कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय म0प्र0 द्वारा संविदा पर कार्यरत् भांजे भांजियो की पिडा को अर्न्तमन से महसूस करते हुये वर्ष 2018 विभिन्न सार्वजनिक मंच पर कहा गया था ‘‘कि संविदा एक अन्यायपूर्ण शोषण की व्यवस्था है, एक अभिषाप है इस अन्याय को मै समाप्त करूंगा‘‘ की घोषणा के साथ ही समस्त संविदा कर्मचारियो का नियमित पदो पर संविलियन तथा निष्कासितो की सेवा बहाली हेतु आष्वस्त किया गया था। किन्तु आज दिनांक तक संविदा स्वास्थ्य अधिकारीयो/कर्मचारीयो को 05 जून 2018 की नीति का लाभ नही दिया गया है।
मुख्य मांगे:-

  1. अविलम्ब मध्यप्रदेष शासन सामान्य प्रषासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्र सी-5-2/2018/13 भोपाल दिनांक 05 जून 2018 के द्वारा समस्त विभागो हेतु संविदा पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को नियमित पदो पर नियुक्ति तथा नियमित अधिकारी/कर्मचारियो का 90 प्रतिषत वेतन निर्धारण कर नियमितिकरण/संविलियन किया जावे।
  2. सपोर्ट स्टॉफ, आउटसोर्स, व निष्काषित कर्मचारीयो को एन.एच.एम. मे सम्मिलित कर 90 प्रतिषत वेतन के साथ नियमितिकरण/संविलियन किया जावे।

Related posts

स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म देखे और दिखाए-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

दरगाह ए हकीमी की ने मतदान जागरूकता को लेकर की अभिनव पहल, ऊगली पर वोटिंग श्याही दिखा कर मिलेगा कर्मचारियों-स्टाफ को प्रवेश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर पहुँच गुजरात संगठन मंत्री ने कहा हर बूथ पर 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट लाकर जीतेंगे चुनाव -श्री रत्नाकर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!