27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर पुलिस की अपील सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान ना दे, मुंजोबा महाराज एवं नंदी महाराज की मूर्ति क्षतिग्रस्त होना कोरी अफवाह

पुलिस की टेक्निकल टीम द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप्स पर रखी जा रही है नज़र।भ्रामक संदेश फैलाने पर संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी

कतिपय आसामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर एक मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है कि लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्जन स्थल पर स्थित मुंजुबा महाराज के मंदिर की मूर्ति एवं नंदी भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है। घटना की सत्यता की जांच करने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर गए और मंदिर व मूर्ति का निरीक्षण किया। मूर्ति के संबंध में वहां प्रतिदिन आने वाले भोलाना के चरवाहों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त दोनो मूर्तियां लंबे समय से इसी अवस्था में है। उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा वर्तमान में खंडित नहीं किया गया है। ग्राम भोलाना के धनगर समाज द्वारा उक्त मंदिरों में पूजा की जाती है। मंदिर निर्जन स्थान पर होने से वहां कम ही लोग जाते है। अतः बुरहानपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक संदेश के बहकावे में न आए। न ही इस तरह की अफवाहों को बढ़ावा दें। बुरहानपुर पुलिस की टेक्निकल टीम व्हाट्सएप ग्रुप की निगरानी कर रही है। अगर किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर मेसेज फॉरवर्ड कर अफवाह फैलाने का कार्य किया जाता है तो उस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

अनुकरणीय पहल- सरकारी स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए सुविधाओं का पैम्फ्लैट घर-घर पहुंच रहे शिक्षक

Public Look 24 Team

कचरा घर निर्माण कार्य में किया भ्रष्टाचार, ग्रामीणों का आरोप राशि निकालने के बाद भी काम है अधूरा

Public Look 24 Team

भोपाल में अनुजाती- जनजाति की समस्याओं को लेकर रिपब्लिकन पार्टी (आंबेडकर) का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!