27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन सोशल सर्विसेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

बुरहानपुर में डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के निर्देश पर स्वास्थ कैंप का किया आयोजन

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी)बुरहानपुर के 4 दिवसीय अल्प प्रवास पर पधारे बोहरा समाज के धर्मगुरु हिज़ हालीनेस डॉक्टर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने बुरहानपुर के समाजजनों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए अंजूमन ए जक़्वी बुरहानपुर को निर्देशित किया कि सभी समाजजन का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी स्वास्थ्य गत समस्याओं का निदान करने के लिए यथासंभव आवश्यक क़दम उठाऐं। इसी निर्देश का पालन करते हुए दाऊद पूरा जमात खाने में ऑल इज वेल हॉस्पिटल के सहयोग से उमूर ए सेहत ने दंत,हृदय एवं आंखों की जांच के विशाल शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में ईसीजी एवं अन्य परीक्षण किये गये। दाऊदी बोहरा समाज के मीडिया प्रभारी तफज्जुल मुलायमवाला ने बताया कि इस शिविर के मुख्य अतिथि ऑल इज वेल के संचालक एवं शिक्षाविद डॉक्टर आनंद प्रकाश चौकसे और शहर आमील शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। इसमें लगभग 350 अधिक समाजजनों द्वारा लाभ लिया गया। इस शिविर का आयोजन में डॉ.अजीज कार्डियो लॉजिस्ट एवं दाऊदी बोहरा समाज अंजुमन ए ज़क्वी के सचिव शेख कय्यूम भाई इस्माईल भाई सुरूरी, उमूरे सेहत के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद मर्चेंट, शेख मंसूर सेवक का विशेष योगदान रहा। इस शिविर में सर्वश्री
अमित नायडू (ऑप्टोमेट्रिस्ट)
डॉ प्रतिभा काले दंत चिकित्सक
श्री अमित नायडू (ऑप्टोमेट्रिस्ट)
डॉ. स्पंदन एस – आरएमओ (एमबीबीएस)
डॉ मोहम्मद अली मोतीवाला – ईएनटी सर्जन
डॉ अजीज कोठावाला हृदय रोग विशेषज्ञ सैफी अस्पताल मुम्बई,
डॉ जिया साबिर फिजिशियन
डॉ. अरविंद शर्मा – सामान्य चिकित्सक एवं मधुमेह विशेषज्ञ
डॉ दुरैया भट्टीवाला दंत चिकित्सक
डॉ कौसर फातेमा दंत चिकित्सक
डॉ सकीना सेवक दंत चिकित्सक
ऑल इज वेल मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिट का पेरा मेडिकल स्टाफ, उमूर ए सेहत कमेटी द्वारा ऑल इज वेल के डायरेक्टर आनंद चौकसे एवं समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया गया और आभार माना।

Related posts

हर-घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा रैली

Public Look 24 Team

गेहूं की नरवाई जलाने पर किसान के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज

Public Look 24 Team

बाबा साहब दार्शनिक, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और कुशल राजनीतिज्ञ थे उन्होंने कमजोर और शोषित वर्ग के लोगों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया- रिंकु टांक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!