27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समाज ने नवाचार कर मुस्लिम उलेमाओं के लिए हकीमिया स्कूल में आयोजित की इफ़्तार पार्टी

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मोहब्बत और उल्फत का सिलसिला जारी रहे और कुरआन शरीफ़ का दौर हमेशा होता रहे, हर आदमी कोशिश करके हर घर से कुआन का हाफ़िज़ हो। उपरोक्त कथन दाऊदी बोहरा समाज की स्प्रिचुअल शख्सियत एवं दाऊदी बोहरा समाज के आध्यात्मिक धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब द्वारा हर वाईज़ में हमेशा फरमाते हैं। यह जानकारी देते हुए समाज के पी आर विभाग के मीडिया प्रभारी तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि आज इसी सिलसिले में हकीममिया स्कूल में एक इफ़्तार पार्टी का आयोजन शहर आमिल शेख सैफुद्दीन भाई साहब अमरावती वाले की सदारत में किया गया जिसमें शहर के बुद्धिजीवी उलेमा हज़रात शामिल हुए जिसमें कुरआन शरीफ़ के दौर और कुरआन हर घर घर हाफ़िज़ हो, इस बारे में चर्चा की गई। आपस में प्रेम मोहब्बत बनी रहे और हमेशा अपन मिलते रहे और मोहब्बत कायम रखें। प्रोग्राम की शुरुआत शेख मोइज हुसैन बेंगलुरु वाला द्वारा कुरआन शरीफ़ की आयतें पढ़कर और प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की बारगाह में नाते पाक का नजराना मोहम्मद हुसैन बर्तन वाला नूरुद्दीन बर्तन वाला द्वारा शुरुआत की गई। इस प्रोग्राम में हाफ़िज़ हकीमुद्दीन साहब, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर एवं स्कूल की वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर जलील अंसारी ने कुरआन शरीफ़ और रमज़ान शरीफ़ के बारे में महत्व बताया। इफ़्तार में शामिल हुए सभी मेहमानों का दिल से आभार शहर आमिल शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला ने अदा किया। बैनुल इत्तेहाद के इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मुल्लाह अली असगर टकलीवाला, मोहम्मद मर्चेंट, मुल्लाह मंसूर सेवक, मुल्लाह तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला,शेख कयूम इस्माईल भाई सुरुरी, मुल्लाह जफर भाई खान बहादुर का खास योगदान रहा। इस प्रोग्राम में शेख मोइज हुसैन फिदवी, मुल्ला शेख अबुल हसन भट्टी वाला, शेख हुसैन भाई, शेख मुर्तजा भाई आदि लोग शामिल हुए।

Related posts

हज वेलफेयर सोसाइटी ने हज 2023 के लिये एमपी की वेटिंग लिस्ट कन्फर्म किये जाने की माँग की

Public Look 24 Team

अनीरुध्द बापूजी ऊपासना केंद्र पर मूंबई से पूज्य बापूजी के चीन्मय पादुका का हुआ आगमन

Public Look 24 Team

बचपन से अध्यात्म से जुड़ने से ही जीवन में सकारात्मकता का संचार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!