27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला सोशल सर्विसेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित निशुल्क मेडिकल कैंप में 284 लोगों की जांच हुई।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर मध्य रेलवे चीफ टिकट इंस्पेक्टर शकील अहमद सिद्दीकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल मजदूर यूनियन बुरहानपुर के तत्वधान में एवं ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर के सौजन्य से 10 जून 2023 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 284 लोगों की जांच ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल की टीम द्वारा की गई। इस अवसर पर मध्य रेलवे भुसावल से आए कर्मचारी नेतागण में मंडल सचिव इसरार ख़ान, महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा किंडो, मंडल अध्यक्ष कामरेड पुष्पेंद्र कापड़े, मुख्यालय कार्यकारिणी अध्यक्ष दिलीप पांडव, विभिन्न शाखा पदाधिकारियों में ललित भाराम्बे, अनन्त झोपे, प्रदीप गायकवाड, अजय गायकवाड़, पीएस कोरी, विशाल खरे सहित अन्य सदस्यों ने शिरकत करके कार्यक्रम को गौरांवित किया। ऑल इज वेल हॉस्पिटल के कर्मचारी करण में इमरान कुरेशी, मोहम्मद हुसैन, अतुल द्विवेदी, पंकज राठौर और नर्सिंग स्टाफ ने शिरकत की, जिसे संचालकगण सर्वश्री डॉक्टर आनंद प्रकाश चौकसे एवं कबीर चौकसे ने मार्गदर्शन दिया। कैंप में स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों में शकील अहमद सिद्दीकी, विनय मेहता, आकाश ठाकुर, राजीव गुप्ता, अश्वनी त्रिपाठी, राम सिंह मीणा, उमाकांत मिश्र, रवि पटोले, विनोद कैथवास, महेंद्र जायसवाल, रिंकू गोटे,नरेंद्र सिंह, अजय यादव,राजेंद्र निमेष का सराहनीय सहयोग रहा।

Related posts

बुरहानपुर पुलिस की सूबेदार राधा यादव ने कोलकाता में आयोजित नेशनल गेम्स में पुलिस का नाम रोशन करते हुए जीतें दो सिल्वर, दो कास्य सहित कुल चार पदक , पुलिस अधीक्षक ने किया सूबेदार राधा यादव सम्मान।

Public Look 24 Team

अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर्स की सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिएस्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवैध हस्तनिर्मित पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,थाना लालबाग पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास पातोंडा रोड़ पर दबोचा।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!