23.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य हेतु विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपनी विधायक निधि से स्वीकृत की 20 लाख रुपए की राशि

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने धार्मिक स्थलों पर 20 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृति कर “सर्व धर्म हिताय, सर्व धर्म सुखाय” का संदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि हिन्दू, मुस्लिम और क्रिश्चन समाज के प्रतिनिधियों ने मंदिर, मस्जिद और गिरजा स्थलों के विकास हेतु निर्दलीय विधायक शेरा भैया से राशि मांग की थी, जिसे उन्होंने पूरा करते हुए सभी धर्म का सम्मान किया हैI शेरा भैया ने धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य हेतु कुल 20 लाख की विधायक निधि स्वीकृत की है जिसमें बंजारा समाज के इच्छापुर नागोनी में मंदिर की बाउंड्रीवाल हेतु 3.25 लाख की राशी स्वीकृत की है। ईदगाह कदमे रसूल नियर गणपति नाका को बाउंड्रीवाल हेतु 15 लाख की राशी स्वीकृत की है। क्रिश्चन समाज के मेथोडिस्ट चर्च में नवीन ट्यूबवेल हेतु 1 लाख 75 हजार की राशी स्वीकृत की है। शेरा भैया ने सभी समाजजनों से मुलाकात करते हुए यह सौगात स्वीकृत की है। इस अवसर पर शेरा भैया ने कहा कि बुरहानपुर हमारा शहर नहीं हमारा परिवार और यहाँ के हर नागरिक की हिफ़ाज़त हमारा कर्तव्य है और उनके धर्मं का सम्मान हमारा कर्म है, जिसके लिए प्रतिबद्ध हूँI बुरहानपुर की सेवा के लिए में सदैव समर्पित हूँI इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधिगण आलोक मिश्रा, महेंद्र चौकसे, निर्मित शाह एवं नफीस मंशा खान, अब्दुल कादिर क्यूटीएस समूह ताहिर अली सहित बंजारा समाज, मुस्लिम समाज, क्रिश्चन समाज के लोग उपस्थित थे।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर किया स्थल निरीक्षण , यदि प्रशासनिक तंत्र सजग होता तो हादसा नहीं होता – दिग्विजय सिंह

Public Look 24 Team

बोरी बुजुर्ग में 3 करोड़ 23 लाख की लागत से नवनिर्मित कृषि उपज उपमंडी का हुआ लोकार्पण

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला कोर्ट में हुआ सर्वधर्म प्रार्थना का ऐतिहासिक आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!