28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बैंक सेल्समैन ने स्वयं को बताया पत्रकार फरियादी ने छीपाबड़ थाने मे लगाई गुहार

हरदा । गोल्ड लोन के नाम पर गिरवी रखे आभूषण देने में आनाकानी कर रहा कंपनी का कर्मचारी कारण पूछने पर खुद को बताया पत्रकार साथ ही कहा अपने क्षेत्र के पत्रकारों से मेरा नाम पूछ लेना इस मामले को लेकर फरियादी ने छीपाबड़ थाने में शिकायत कर सेल्समैन के खिलाफ फर्जी पत्रकार के तहत कार्रवाई की मांग की है । जानकारी देते हुए राजेन्द्र मीणा ने बताया कि गोल्ड लोन देने के नाम पर कंपनी के सेल्समेनो द्वारा ग्रामीणो को लालच देकर गोल्ड लोन दे दिया जाता है, लेकिन लोन भरने के बाद जब आभूषण वापस मांगे जाते है, तो उन्हे बैंको के चक्कर लगाए जा रहे है, ना ही उनसे संतोषपूर्वक बात कही जाती है। ग्राम छीपाबड़ के भागवत सांवले द्वारा आईआईएफएल फायनेंस कंपनी में गोल्ड लोन अकाउंट नंबर जीएल17137359 खुलवाकर अपने घर के आभूषण चेन, लाकेट, नेकलेस, अंगूठी व अन्य आभूषण गिरवी रखे गए थे। जिसके एवज में कंपनी द्वारा उन्हे 2 लाख 28 हजार रूपए का लोन दिया गया। जिसके बाद भागवत सांवले द्वारा लोन की रकम चुकाने के लिए राषि साथ में लेकर कंपनी के कर्मचारी के पास जाते है, तो कर्मचारी द्वारा 3 दिनो से रोजाना घुमाया जा रहा है। कंपनी के कर्मचारी अजय उपाध्याय द्वारा उन्हे आज आना कल आना, साफ्टवेयर नही चल रहा है, जैसी बाते कही जा रही है, लेकिन उन्हे आभूषण नही दिए जा रहे है। संबंधित का आभूषण का जरूरी कार्य है, लेकिन सेल्समेन द्वारा आभूषण दिए जाने मे आनाकानी की जा रही है। जिसके चलते अपने आभूषण केा लेकर चिंतित है। उक्त व्यक्ति कंपनी में रकम जमा करना, वापस करने आदि का कार्य करता है।
सेल्समेन ने खुद केा बताया पत्रकार, कहा – उंगली मत करो अब निजी कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारी सेल्समेन के साथ साथ पत्रकार भी बन गए है। मामले की सच्चाई जानने के लिए कर्मचारी को अजय उपाध्याय को फोन लगाया गया तो पहले तो उनके द्वारा कहा गया कि साफ्टवेयर नही चल रहा है। जब उनसे सवाल पूछा गया कि अचानक उसके द्वारा कहा गया कि मैं का पत्रकार हूं। 10 सालो से पत्रकारिता कर रहा हूं। उनका मामला है, जब जोर दिया गया कि उससे कोई लेना देना नही, आभूषण कब वापस करेंगे तो कहा गया कि मेरे बारे में किसी से भी पूछ लेना हरदा खिरकिया में, मैं पत्रकार हूं। इस मामले में राजेन्द्र मीणा ने छीपाबड़ थाने में षिकायत की गई।
——- इस संबंध में आवेदन आया है जांच का विषय है जल्द कार्रवाई की जायेगी – सुनील यादव थाना प्रभारी छीपाबड़

Related posts

8 वर्षीय बालक से अप्राकृतिक दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को कोर्ट ने दिया 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 7000/- रुपये का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

नेपानगर पुलिस को मिली सट्टा पकड़ने सफलता। आरोपी के पास से 29850/- नगदी एवं 5 गड्डी सट्टा अंक लिखी पर्चियां जप्त।

Public Look 24 Team

कल नंदु भैया की 69वीं जन्म जयंती पर स्मृति संस्मरण कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर हेलीपेड पर उतरकर कार से शाहपुर जाएंगे सीएम

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!