23.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

बोरी बुजुर्ग में 3 करोड़ 23 लाख की लागत से नवनिर्मित कृषि उपज उपमंडी का हुआ लोकार्पण

बुरहानपुर।( इकबाल अंसारी )आज खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील नेपानगर विधानसभा में महाजनसंपर्क अभियान के तहत एक दिवसीय दौरे पर रहे। सुबह ग्राम असीरगढ़ में बाबा भोलेनाथ और श्री पांधारवाले हनुमान जी के दर्शन का देशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की, ग्राम झांझर, ग्राम जलान्द्रा, अम्बा में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया तत्पश्चात सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील,,मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू , नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कासडेकर सहित जनप्रतिनिधियों ने ग्राम बोरी बुजुर्ग में 3 करोड़ 23 लाख की लागत से नवनिर्मित कृषि उपज उपमंडी का लोकार्पण किया औऱ कृषि विज्ञान मेले में सम्मिलित हुये। यहाँ दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्रॉसिकल का वितरण भी किया। शाम को ग्राम चिखलया में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भेंट कर चर्चा की।
ग्राम बोरी बुजुर्ग में कृषि विज्ञान मेले व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि आज किसानों का सपना साकार हुआ अब धुलकोट क्षेत्र के 22 गाँवो के किसानों को अपनी कृषि उपज बेचने 50 किमी दूर बुरहानपुर नही जाना पडेगा, किसान भाइयों का समय और पैसों की बचत होंगी। बोरी बुजुर्ग की उपमंडी में ही उपज बेच सकेंगे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग की चिंता करती हैं,उन्होंने किसान भाईयों की सुविधा के लिए उपमंडी की सौगात दी है,अनेको जनकल्याणकारी योजना का अंतिम पंक्ति के लोगो तक लाभ पहुच रहा है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ मिलने जा रहा हैं।उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि जैविक खेती की और तेजी से आगे बढ़ना होगा। रासायनिक खाद से जमीन बंजर हो रही हैं।जैविक खेती से किसान समृद्ध होंगा। आज बिना ब्याज का कर्ज हमारी सरकार दे रही,बिजली,पानी और खाद किसानों को मिल रहा है। मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादु ने उपमंडी में 50 मीट्रिक टन गोडाउन और पानी के टैंकर देने की घोषणा की,विधायक श्रीमती सुमित्रा कासडेकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर दी गई सौगात के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, जनपद अध्यक्ष सुश्री पूजा राजेंद्र दादू,श्री घनसिंग पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज टंडन, श्री अनिल भोसले,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्री दीपक सोलंकी, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री राजेश पाटील, किसान मोर्चा महामंत्री श्री सुनील वाघे, श्री मनोज डागोरै,श्री नीलेश चौकसे, श्री दिलीप पवार,श्री प्रमोद पाटील, श्रीमती गेन्दू बाई चौहान, श्री अनारसिह सोलंकी,श्री राजीव शिवहरे,सुमित अग्रवाल,कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एमके देवके, मंडी सचिव श्री जयराम वानखेड़े सहित जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।

Related posts

टीवी सीरियल मोल्की के डायरेक्टर ने बुरहानपुर की शाही जामा मस्जिद में 10 दिन का ऐतिकाफ़ किया

Public Look 24 Team

खंडवा में “गुरु-शिष्य की समाधि” पर झुकेंगे पांच लाख से ज्यादा शीश,60 कमरे भक्तों के लिए खुले, 22 क्विंटल आटे से बना रहे टिक्कड़ की प्रसादी, भक्तिभाव से चालू हो गये है भंडारे

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करते तीन आरोपियों को शिकारपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के पास से 7 अवैध देशी पिस्टल और 1 रिवॉल्वर जप्त

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!