27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
इन्दौर संभाग कला एवं साहित्य मध्यप्रदेश

बोलियों को जिंदा रखेंगे तो जिंदा रहेगी परंपरा , बोले – साहित्य अकादमी के निदेशक डाॅ. विकास दवे । मालवी-हिन्दी लघुकथाएं पुस्तक का लोकार्पण

इंदौर। बोलियां हमारी परंपरा की वाहक हैं। बोलियों को जिंदा रखेंगे तो परंपरा जिंदा रहेगी।

यह बात साहित्य अकादमी, (म.प्र.) के निदेशक डाॅ. विकास दवे ने पुस्तक – मालवी-हिन्दी लघुकथाएं के लोकार्पण समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन में कही। यह पुस्तक वरिष्ठ लघुकथाकार डाॅ. योगेंद्रनाथ शुक्ल द्वारा हिन्दी में लिखी गई लघुकथाओं के वरिष्ठ मालवी लेखिका हेमलता शर्मा भोली बेन द्वारा किए मालवी अनुवाद पर आधारित है। यह समारोह
अपणो मालवो के बैनर तले मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के शिवाजी सभागार में शनिवार शाम हुआ। मुख्य अतिथि डाॅ. शिव चौरसिया (उज्जैन) ने इस मौके पर कहा कि मालवी साहित्यानुवाद का इतिहास कोई एक हजार साल पुराना है। लघुकथा विधा का जब भी इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें वरिष्ठ लघुकथाकार डाॅ. योगेंद्रनाथ शुक्ल, इंदौर के योगदान का उल्लेख निश्चित तौर पर होगा।
विशेष अतिथि वरिष्ठ संस्कृति कर्मी श्री संजय पटेल ने कहा कि लघु कथाओं के मालवी बोली में अनुवाद का यह जो प्रयास सुश्री हेमलता शर्मा भोली बेन ने किया है यह मालवी को नया आयाम देगा क्योंकि बोली को गद्य विद्या से ऊंचाई मिलती है।
समारोह में डाॅ.योगेंद्र नाथ शुक्ल ने अपनी हिंदी लघुकथाओं सहमति, ईर्ष्या, तोहफा,बेइंसाफी का पाठ किया और भोली बेन ने इन्हीं का मालवी अनुवाद वाचन किया। अपणो मालवो द्वारा मालवीवुड चैनल के निर्माता, निर्देशक और एक्टर श्री जयेश के . भेराजी को मालवी सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें सम्मान पट्टिका और 3100/- रूपये सम्मान निधि प्रदान की गई। संचालन श्री मुकेश तिवारी और श्रीमती अर्पणा तिवारी ने किया। सरस्वती वंदना डॉ सरला मेहता और स्वागत गीत मधुसूदन त्रिवेदी ने और अतिथि परिचय क्रमशः डॉ निरूपमा नागर, महिमा शुक्ला, निरूपमा त्रिवेदी ने दिया। आभार संस्था सचिव श्री अभिमन्यु शर्मा ने माना। समारोह में साहित्य, कला, संस्कृति और शिक्षा जगत के अनेक वरिष्ठ जन के साथ ही बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत तिलक,साफे और मंत्रोच्चार से किया गया तथा समस्त श्रोतागणों को तिलक कर मालवी पगड़ी पहनाई गई। इस प्रकार सम्पूर्ण कार्यक्रम में मालवी परंपराओं का निर्वाह किया गया।
अभिमन्यु शर्मा सचिव,अपणो मालवो

Related posts

शीतलहर के कारण बुरहानपुर जिले में स्कूलों के समय में हुआ परिवर्तन, बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने दिये आदेश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में डकैती डालने की योजना बनाते हुए 05 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल , 02 जिंदा करतूस, 02 कुल्हाड़ियां, लाठियां एवं तीन मोटर सायकल की जप्त

Public Look 24 Team

विकास कार्यों और जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु विधायक अर्चना चिटनिस ने ली जिला पंचायत क्षेत्रवार बैठकें, दिए निर्देश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!