27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश मनोरंजन सोशल सर्विसेस

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- द केरला स्टोरी जीवन को दिशा देने वाली फिल्म, सभी को देखना चाहिए,जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों युवतियों को दिखाए दो शो

बुरहानपुर। यह कॉमेडी फिल्म नहीं है, बल्कि जीवन को दिशा देने वाली फिल्म है। इसमें यह बताया गया है कि हमें कैसे रहना चाहिए, किनसे दोस्ती करना चाहिए। किनसे दोस्ती नहीं करना चाहिए। यहां से जाकर इस फिल्म की कहानी सभी को बताना और उनको फिल्म देखने के लिए आग्रह करना। हमारी बहुत सी बेटियां बाहर पढ़ने जाती है। इंदौर, पुणे सहित कईं शहरों में जाती हैं वहां वह किसी के जाल में न फंसे इसलिए यह फिल्म जरूर देंखें और सभी से आग्रह भी करें। इससे जागरूकता पैदा होगी और हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहेगी।
यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने रविवार दोपहर तुलसी मॉल में उनकी ओर से दिखाई गई द केरला स्टोरी को लेकर कही। जिलाध्यक्ष श्री लधवे के नेतृत्व में युवक युवतियों को दो शो दिखाए गए। इस दौरान काफी संख्या में युवतियां, छात्राओं ने भी उत्साह जताया।
छात्राओं ने कहा हमें कुछ न कुछ सीखना चाहिए
छात्रा अंजली सचदेव ने कहा- हमें इस मूवी में काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। हमने सीखा है कि हमारी रक्षा खुद करना चाहिए। छात्रा पायल मराठा ने कहा ऐसे लोगों से दूर रहें जो गलत तरीके से किसी को बहकाते हैं। इस फिल्म में काफी प्रेरणादायक दृश्य हैं। सभी को यह फिल्म देखना चाहिए।

Related posts

कु. मानसी योगेश्वर महाजन ने शाला में प्रथम स्थान 97.2 % एवं प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नवां स्थान प्राप्त करने पर शाला परिवार ने किया अभिनन्दन

Public Look 24 Team

अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन संविदा स्वास्थ कर्मियों ने थाली बजाकर कुंभकर्णी सरकार को नींद से जगाने किया प्रयास

Public Look 24 Team

कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए डॉ. श्यामाप्रसादजी ने शुरू की थी लड़ाई, उनके सपने को मोदीजी ने पूरा किया-लालबाग रोड स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुण्यतिथि के निमित्त अर्पित किए श्रद्धा-सुमन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!