27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

भाजपा नेता के घर संजय नगर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को शिकारपुरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से किया गिरफ्तार,एक आरोपी ओरंगाबाद से तथा एक आरोपी रतलाम से गिरफ्तार। आरोपियों से कुल 1 लाख 32 हजार का मशरूका जप्त।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शिकारपुरा पुलिस को संजय नगर में दिनांक 18.06.23 की रात्रि में चोरी करने वाले दो आरोपियों को
सीसीटीवी फुटेज एवं टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। फरियादी किशोर शाह द्वारा दिनांक 18.06.23 की रात्रि में संजय नगर में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर सोने चांदी की ज्वैलरी, नगदी, एक स्कूटी व एक मोटरसाइकल की चोरी की रिपोर्ट थाना शिकारपुरा पर की गई थी। चोरी की उक्त घटना पर थाना शिकारपुरा पर अपराध क्रमांक 459/23 धारा 457,380 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपी गांधीचौक, जयस्तंभ, शनवारा, सिंधीबस्ती के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज एवं सायबर सेल की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले संदेहियों की जानकारी जुटाई गई। लगातार प्रयासों से पुलिस टीमों को आरोपियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा उक्त चोरी की घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी (1)विनोद पिता बाबू पारधी, उम्र 21 वर्ष निवासी बजरंग नगर, थाना दो बत्ती , रतलाम को रतलाम से व (2) धीरज पिता मदन पारधी, उम्र 45 साल, निवासी बजरंग नगर, थाना दो बत्ती, रतलाम को ओरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से बजाज पल्सर 220 सीसी बाइक, सुजुकी एक्सेस स्कूटी दोनो कीमती 90 हज़ार , सोने के टॉप्स कीमती 37 हजार, नकदी 2900 रुपए व चांदी की तीन सिक्के कीमती 2100 इस तरह कुल 1,32,000 (एक लाख बत्तीस हजार) का मशरूका जप्त किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में उनि सोहन सिंह चौहान, उनि अलीमुद्दीन, उनि रामचंद्र सांवले, उप निरी राजा तिवारी, प्र आर रफीक खान, प्रआर विजय पाटीदार, प्रआर अमित, सुनील, सायबर सेल से आर. दुर्गेश, आर. सत्यपाल का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

वर्षा पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजितकलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र में अपने ही बेटे को दिन भर खुटीं से बांधकर बाद में डंडे से मारपीट कर उसकी कर दी थी हत्या, सत्र न्यायालय द्वारा आरोपी को दीआजीवन कारावास की सज़ा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर पुलिस ने किया जिले का नाम रौशन धार में आयोजित 60वें पश्चिमी जोन इंटर डिस्ट्रिक्ट एंड बटालियन पुलिस गेम्स में एक गोल्ड, दो सिल्वर, दो ब्रॉन्ज इस तरह कुल 05 पदक किए अपने नामपुलिस अधीक्षक ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!