29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

भोपाल में संपन्न हुई एआईएमआईएम मध्य प्रदेश की कोर कमेटी की प्रथम मीटिंग


बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी द्वारा मध्य प्रदेश में 7 सदस्यों की कार्य संचालन हेतु कोर कमेटी गठित करने के बाद उस की पहली बैठक रविवार को भोपाल में संपन्न हुई। उपरोक्त जानकारी देते हुए कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट सोहेल हाशमी ने बताया कि दिनांक 31 मई 2023 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी द्वारा मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए 7 सदस्य कोर कमेटी का गठन किया गया था। उक्त कमेटी की प्रथम मीटिंग दिनांक 11 जून 23 को भोपाल में संपन्न हुई। उक्त मीटिंग में बुरहानपुर से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एमआईएम नेता सोहेल हाशमी, जबलपुर सरफराज खान, खंडवा से उमर, भोपाल से ताहिर अनवर, इंदौर से असलम खान, दमोह से इक़बाल ख़ान, सेंधवा से हारून खत्री शामिल हुए। कोर कमेटी द्वारा अपनी प्रथम मीटिंग में कार्य संचालन की दृष्टि से सभी सदस्यों को अलग-अलग संभाग की जिम्मेदारी दी गई। सरफराज खान को जबलपुर संभाग, असलम खान को उज्जैन संभाग, सोहेल हाशमी को नर्मदा पुरम संभाग के साथ बुरहानपुर शहर, मोहम्मद उमर को खंडवा खरगोन वगैरह, मोहम्मद हारून खत्री को सेंधवा बड़वानी, इकबाल खान को सागर संभाग की जिम्मेदारी दी गई। सभी सदस्य विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उन्हीं जगह पर फोकस करने को कहा गया, जहां पार्टी के चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना है। प्रेस वगैरह में बयान देने के लिए सभी सदस्य अपने-अपने संभाग के लिए अधिकृत किए गए हैं। इनके अतिरिक्त कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता या पदाधिकारी प्रेस वगैरह में बयान बाज़ी करता है तो वह स्वयं जिम्मेदार रहेगा।

Related posts

“मस्तीअ जी पाठशाला” का शुभारंभ कल ,धीरज नावानी मित्रमंडल द्वारा 15 दिवसीय सिंधी भाषा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Public Look 24 Team

भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ किया दौरा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने 2 कर्मचारियों को सौंपा अनुकंपा नियुक्ति का पत्र

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!