
लोकप्रियता के साथ-साथ मिला रोजगार
पंचायत वेब सीरीज के रिलीज होते ही मध्यप्रदेश के जिले सीहोर का महोदिया गांव देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। गांव की गलियां, खेत, भवन, सड़कें इत्यादि को भी दर्शाया गया है। खास बात यह है कि महोदिया गांव की सरपंच भी महिला ही हैं। यहां फिल्म में दर्शाए गई लोकेशन्स को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। पर्यटन के अलावा रोजगार के अवसर भी सृजित हुए है। वेब सीरिज में कई स्थानीय कलाकारों को अभिनय दिखाने का मौका मिला है।
शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थान बना मध्यप्रदेश
अपनी भौगालिक स्थिति, शासन स्तर पर सहयोग सहित खूबसूरत लोकेशन्स के चलते मध्यप्रदेश अब फिल्म और वेबसीरीज की शूटिंग के लिए देश का प्रमुख पसंदीदा राज्य बन गया है। प्रदेश में फिल्म शूटिंग का इतिहास काफी पुराना है लेकिन मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2020 के आने के बाद शूटिंग के लिए फिल्मकारों, फिल्म निर्माताओं का रुझान काफी बढ़ गया है। हाल ही में रीलिज हुई फिल्म शेरनी, दुर्गामती, छोरी, धाकड़, भुज आदि एवं बेवसीरीज में महारानी, गुल्लक, ह्युमन, काली-काली आंखे इत्यादि ने सूर्खियां बटौरी है।