29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय अधिवेशन एवं संवर्ग रजत जयंती समारोह का आयोजन भोपाल में 18 दिसंबर को

बुरहानपुर वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 18 दिसंबर को सरकार के संवाद शासकीय शिक्षक संगठन का विराट आयोजन एवं संवर्ग मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश दुबे के आवाहन पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार चिकित्सा मंत्री विश्वास कैलाश सारंगकेंद्र मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ओम प्रकाश धुर्वे पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक एवं भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय जी आदि सम्मानीय गण एवं आप सभी कार्यक्रम में को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम का आयोजन 18 दिसंबर को भोपाल के अंबेडकर पार्क सेकंड स्टॉप टीटी नगर न्यू मार्केट में किया जा किया गया है मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने बताया कि हमारे कई शिक्षकों को लगभग 25 वर्षों से कार्य कर रहे हैं परंतु मध्यप्रदेश शासन ने प्रथम नियुक्ति दिनांक शूंन्य करते हुए नई नियुक्ति 2018 से मान्य की गई है जिसमें शिक्षकों को पुराने वर्षों का कार्यकाल शून्य हो गया है और अधिकतर शिक्षक तो रिटायरमेंट की कगार पर है अतः चाहे शिक्षाकर्मी हो गुरुजी हो संविदा शाला शिक्षक को संपूर्ण लाभ तब प्राप्त हो जब प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता होगी तभी हम पुरानी पेंशन के हकदार होंगे जब हमारे हाथ पैर नहीं चलेंगे तो बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पुरानी पेंशन होंगी अन्यथा हमारे सहारे के लिए दवा आदि के लिए पैसे जरूरी है अतः समस्त भाई बहनों से निवेदन है कि अपने निजी वाहन से ट्रेन अन्य व्यवस्था से समस्त जन अपने अधिकार एवं बच्चों के स्वयं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए सम्मिलित होवे जिला अध्यक्ष मोहम्मद फहीम, नरेंद्र दुबे, राजेश साल्वे, राजेश कापड़े, सोमनाथ कश्यप, शेख शाकिर, विजेश राठौर, ने समस्त अध्यापकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है

Related posts

जन्म दिवस पर शुरू की अनुकरणीय परम्परा,श्री रामचरितमानस ग्रंथ बांटकर मनाया जन्मोत्सव

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले की पाॅश इंदिरा काॅलोनी में रात्रि में नजर आया तेंदुआ, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

Public Look 24 Team

एसपी संजीव कुमार कंचन और कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटाया गया ,मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा ऐसी कार्रवाई करेंगे याद रखेंगे जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया अतिरिक्त प्रभार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!