29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
निधन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

मस्जिद नेअमत उल्लाह शाह, डाकवाड़ी बुरहानपुर के पूर्व पेश इमाम मुल्ला अब्दुल क़ादिर का इंतेक़ाल*।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के डाकवाड़ी स्थित मस्जिद व मदरसा नेअमतुल्लाह शाह के पूर्व पेश इमाम मुल्ला अब्दुल क़ादिर (87) का रजाए इलाही से ईंतेक़ाल हो गया। मरहूम एक नेक, मुत्तकी, परहेज़गार, सुमो सलात के पाबंद थे। आपने हिंदुस्तानी मस्जिद मंडी बाजार बुरहानपुर में मोअज़्ज़न की हैसियत से भी खिदमत अंजाम दी थी। आप गिस्साल भी थे। मरहूम का जनाजा उनकी रिहाइशगाह राजपुरा शाह गुलाल का तकिया से रात्रि 10:00 बजे उठाया गया। जनाज़े की नमाज़ मस्जिद नेअमत उल्लाह शाह, डाकवाड़ी बुरहानपुर में उनके साहबजादे मौलाना रज़्ज़ाक ने अदा फरमाई। मरहूम के चार लड़के और दो लड़कियां हैं। मरहूम को दाइंगा कब्रिस्तान, हमीदपूरा में सुपुर्द ए खाक किया गया। दुआ है कि अल्लाह करीम मरहूम की बक्शीश और मगफिरत फरमाए। उनको करवट करवट जन्नत नसीब फरमाए। उनकी क़ब्र को रोशन फरमाए और कयामत के दिन हमारे आक़ा सरवरे कायनात, ताजदार ए मदीना, रसूले पाक, हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शिफाअत उन्हें नसीब फरमाए और जुमला ऐहले खाना को सबरे जमील अता फरमाए। मस्जिद नेअमत उल्लाह शाह डाकवाड़ी बुरहानपुर की वर्तमान कमेटी एवं पूर्व पदाधिकारियों ने मरहूम के इंतकाल पर ताज़ियत पेश की है। ईद के अवसर पर सामाजिक परंपरा अनुसार ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया ग्रुप के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात करके उनकी सेहत याबी की दुआ की थी।

Related posts

बुरहानपुर जिले में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान का तत्काल सर्वे कर मुआवजा दिलाने की कांग्रेस ने की मांग- कांग्रेस नेताओं के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे किसान

Public Look 24 Team

शिक्षक दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग तथा एनपीएस एवं यूपीएस का विरोध कर शिक्षकों द्वारा काली पट्टी बांधकर किया गया विरोध प्रदर्शन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले से होकर गुजरने वाले शाहपुर बाईपास से मुक्ताईनगर खंड मार्ग के फोर लेन के निर्माण को भारतमाला परियोजना के तहत एचएएम पर 784.35 करोड़ रुपए की लागत की मिली स्वीकृति, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री श्री नीतिन गड़करी का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने माना आभार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!