29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
भोपाल मध्यप्रदेश शैक्षणिक

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित की

मध्‍य प्रदेश माध्‍यमि‍क शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड की हाईस्‍कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा का कार्यक्रम घोष‍ित कर दिया गया है।
कार्यक्रमके अनुसार हाईस्‍कूल की परीक्षाएं एक मार्च से आरंभ होंगी। एमपी बोर्ड की हायर सेकंडरी की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से होगा। परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है।
मध्‍य प्रदेश माध्‍यमि‍क शिक्षा मंडल ने शुक्रवार शाम इन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। हाईस्‍कूल में नियमित और स्‍वाध्‍यायी के साथ ही दृष्टिहीन और द‍िव्‍यांग विद्यार्थियों की परीक्षा का कार्यक्रम घो‍षित किया गया है। इसके साथ ही हायर सेकंडरी परीक्षा में भी दृष्टिहीन और द‍िव्‍यांग विद्यार्थियों की परीक्षा का कार्यक्रम घो‍षित किया गया है। मंडल की व‍िज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि परीक्षाओं का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

Related posts

अघोषित आय से अधिक संपत्ति रखने वाले तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी खंडवा/ होशंगाबाद भवानी प्रसाद भारके की 1 करोड 57लाख 97 हजार 272 रूपये संपत्ति हुई राजसात

Public Look 24 Team

दहेज के लिए प्रताडित करने वाले आरोपी को 3 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा और जुर्माना

Public Look 24 Team

8 वर्ष की बालिका को व्‍यपहरण कर दुष्‍कर्त करने वाले आरोपी को हुआ 14 वर्ष का कठोर कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!