25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

मानवता की इंतेहा- श्मशान में लगे टीन शेड को भी बेच डाला भ्रष्टाचारियों ने

बुरहानपुर- जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र की बॉर्डर पर लगे खकनार विकासखंड के ग्राम देड़तलाई में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है की भ्रष्टाचारी आदिवासियों समाज के मृतकों के दाह संस्कार के लिए बने श्मशान घाट पर बने टीन शेड को भी बेचकर खा गए। जानकारी के अनुसार ग्राम देड़तलाई में आदिवासियों के मृतकों के लिए दाह संस्कार के लिए बनाये गए टीन शेड जो हवा आँधी में कुछ दिन पहले गिर गया था उसमें लगे लोहे के एंगल काटकर कबाडी के यहाँ औने -पौने दामों पर बेच दिये गये हैं। सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि उक्त लोहे का सामान पूर्व सरपंच के निकट के मित्रों द्वारा बेचा गया है। और पूर्व सरपंच का इन्हे पूर्ण संरक्षण प्राप्त है। मानवता इस तरह गिर सकती है यह उक्त कृत्य से प्रतित होता है । अब आदिवासी समाज के लोग मृतकों का दाह संस्कार खुले में करने के लिए मजबूर होंगे। मामले की जानकारी मिलते ही कुछ लोगों ने इसकी शिकायत स्थानिय पुलिस चौकी पर की है देखते हैं पुलिस इसकी जांच करके कब दोषियों पर कार्यवाही करती है।

Related posts

आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने बलवाड टेकरी सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर 1250 किलो महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किया, कुल 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 25 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

सायबर अपराध के संबंध में अभियोजन का चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन, पूरे देश स अधिकारी हो रहे हैं सम्मेलन में शामिल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!