28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईमन्यायालयियन समाचारमध्यप्रदेश

मारपीट करने वाले आरोपीयों को न्यायालय ने दी 3 – 3 साल की सजा व जुर्माना

Spread the love


शाजापुर। न्यायालय विशेष न्या‍याधीश(एट्रोसि‍टी एक्ट) जिला शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपी गोपाल सिंह सौंध्या पिता बापूलाल सौंध्या, कमल सिंह सौंध्या पिता भगवान सिंह सौंध्या, ओम सिंह सौंध्या पिता अर्जुन सिंह सौंध्या, विजेन्द्र सिंह सौंध्या पिता नारायण सिंह सौंध्या निवासीगण ग्राम फावका मो0 बडोदिया जिला शाजापुर को भादवि की धारा 325 में दोषी पाते हुए प्रत्‍येक आरोपी को 3-3 वर्ष के कठिन कारावास एवं 2000-2000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
विशेष लोक अभियोजक कमल गोयल, एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि घटना दिनांक 01-06-2017 को शाम करीब 6 बजे आरोपी गोपाल, घनश्याम (फरियादी) के घर के बाहर चक्कर काट रहा था तभी फरियादी द्वारा आरोपी गोपाल को घर के सामने चक्कर काटने को मना किया। जिसके बाद आरोपी गोपाल वहां से चला गया। जब फरियादी मोटरसाईकिल से घर जा रहा था तो गांव के चौक मे आरोपी गोपाल सौंध्या हाथ में फर्सी लिये तथा उसके साथी कमल व ओम सौंध्या व विजेन्द्र सोंध्या हाथ में लकडी लिये गालियां देते हुये आयेऔर फरियादी को फर्सी, लकडी से मारपीट कर उसे चोंट पहुचाई। आरोपीगण ने जान से खत्म करने की धमकी भी दी। घटना की रिपोर्ट फरियादी घनश्याम ने थाना मो0 बडोदिया पर दर्ज करायी।
थाना मो0 बडोदिया के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान सक्षम न्या‍यालय में प्रस्तुत किया । प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी कमल सिंह गोयल, ए.डी.पी.ओ. शाजापुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को दण्डित किया ।

Related posts

बुरहानपुर जिले में दिव्यांगजनो को 3 मोट्रेट ट्राई साइकिल, 10 ट्राई साइकिल, 10 बैसाख, 4 सुगम केन, 2 स्मार्ट फोन, 3 हैंड स्टिक, 4 व्हील चेयर सहित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण किये वितरित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर का नाम पूरे भारत सहित विश्व में रोशन करने वाले कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह आज होंगे मुख्यमंत्री उत्‍कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित।जिले को प्राप्त होगी 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि

Public Look 24 Team

आम आदमी पार्टी बुरहानपुर की जिला कार्यकारिणी का प्रदेश स्तर से गठन किया गया।रियाज़ खोकर एवं अब्दुल वसीम को प्रदेश में जिम्मेदारी,संजय गाढ़े को जिला अध्यक्ष की कमान

Public Look 24 Team