25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

मालवी बोली के संरक्षण हेतु प्रयास रत है मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य अकादमी*

इंदौर।मालवी कवियत्री एवं साहित्यकार हेमलता शर्मा भोली बेन मालवी बोली के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत हैं । इसी कड़ी में उन्होंने मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे से चर्चा की और अपनी दो मालवी पुस्तकें भी उपहार स्वरूप भेंट की । डॉ. दवे ने चर्चा में कहा कि मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य अकादमी मालवी एवं निमाड़ी बोलियो के संरक्षण संवर्धन हेतु सतत कार्य कर रही है। पूर्व में भी बोली आधारित साहित्य का प्रकाशन समय समय पर किया जाता रहा है आगे भी साहित्य अकादमी बोलियों को केंद्र में रखकर पुस्तकों के प्रकाशन के लिए प्रतिबद्ध है। जैसा की विदित है मालवी बोली,निमाड़ी बोली, बुंदेली और बघेली के इतिहास पर केंद्रित पुस्तकों का प्रकाशन भी अकादमी ने किया है। भविष्य में इन बोलियों के व्याकरण और शब्दकोश के प्रकाशन की योजना भी प्रस्तावित है । आगे भी अकादमी ऐसे प्रयास करती रहेगी । गमक श्रृंखला में भी बोलियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिल रहा है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन में अनियमितता बरतने पर जिला पंचायत सीईओ ने तीन शालाओं के प्रधान पाठको का किया एक-एक दिवस का वेतन कटौत्रा

Public Look 24 Team

वन परिक्षेत्र नावरा के देहरिया और हीरापुर बीट मे वन विभाग की टीम ने चार अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार, आरोपियों से मौके पर 1 भरमार बंदूक, 2 कमान, 10 तीर, 1 फाल्या और 4 कुल्हाडी जब्त की गयी है एवं 9 मोटर साइकिलों को किया जब्त

Public Look 24 Team

कैमरे मांगकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर 7.5 लाख रुपये कीमती 13 फ़ोटो/वीडियो कैमरे किये जप्त-

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!