28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नागरिक सुविधाएं बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनाओं को मिले स्वीकृति पत्र

बुरहानपुर- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करके आपने जो हम बहनाओं का मान बढ़ाया है। इसके हम तहेदिल से आभारी है। मोहम्मदपुरा निवासी श्रीमति शोभा तायडे़ बताती है कि, यह योजना हमारी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद्गार साबित होगी।
उल्लेखनीय है कि, नगरीय एवं ग्रामीण निकाय में शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण निरंतर रूप से जारी है। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम बुरहानपुर के वार्ड-31 हरीरपुरा, वार्ड क्र-34 जयस्तंभ, नेहरू नगर, वार्ड क्र-18, वार्ड क्र-16 मालवीय वार्ड, वार्ड क्र-45 गुलाबगंज, वार्ड क्र-46 गांधी कॉलोनी, शिकारपुरा व प्रतापपुरा इत्यादि वार्डो में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बहनाओं को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदान किये गये।
इसी प्रकार जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत लाड़ली बहनाओं को घर-घर जाकर स्वीकृति पत्र दिये जा रहे है। ग्राम पंचायत खेरखेड़ा में बहनाओं के घर पर जाकर उन्हें स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं ग्राम पंचायत गोराड़िया, ग्राम पंचायत दूधिया, दैय्यत, रैय्यत, लोखण्डिया इत्यादि ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वीकृति पत्र लाड़ली बहनाओं को दिये गये। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनाओं को स्वीकृति पत्र मिलने पर बहनाओं ने खुषी जाहिर की है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद दिया।

Related posts

भोले के दर्शन को निकले थे… दो साल की मासूम को होटल में ही भूल गए…

Public Look 24 Team

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश में 7 सदस्यों की कोर कमेटी की गठित

Public Look 24 Team

“मालवी-हिंदी लघुकथाएं” का ‘लोकार्पण समारोह’ 19 नवंबर को

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!