25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे आदिवासी बालक छात्रावास के छात्र, कच्ची रोटियाँ एवं पानी वाली दाल खाने को मजबूर विद्यार्थी । शिकायत लेकर जन सुनवाई में पहुँचे विद्यार्थी

बुरहानपुर- छात्रवास मे मुलभूत सुविधाये की पूर्ति नही होने के चलते आदिवासी बालक छात्रवास बहादरपुर के छात्र ने छात्रवास मे सफाई व्यवस्था और कच्ची रोटीयो एव पानी वाली सब्जीयो का फोटो और विडीयो मोबाइल मे कैप्चर कर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह से कि शिकायत तथा साफ सफाई व अच्छा भोजन उपलब्ध कराने की मांग वरना सभी छात्र एक साथ छात्रवास छोड देगे।
बाहदरपुर बालक आदिवासी छात्रवास के छात्र विश्वनाथ काजले ने बताया कि छात्रवास मे साफ सफाई नही होने पर छात्र वास मे काफी गंदगी फैल रही है। तथा सुबह नाश्ते मे पोषक आहार कि कमी है। केवल पोहे ही दिये जाते है। जिसकी मात्रा कम से कम होती है। सफासफाई की कमी के कारन शौचालय भी काफी गंदे हो गये है। केवल महिने मे एक बार ही शौचालय की सफाई होती हैं बदबु के कारण छात्रवास मे रहना मुश्किल हो गया है। छात्रवास मे पंलग की कमी के कारण एक पलंग पर दो दो छात्र सोते है। छात्रवास मे अदिवासी विभाग द्वारा छात्रो की ज्ञान कि क्षमता को बढाने के लिये तीन कम्पुटर दिये गये थे एक हास्टल अधिकक्ष के ऑफीस मे हैं और जो दो क्म्पुटर छात्रो के लिये दिये गये थे वही कई सालो से बंद पडे है। उन्हे छात्रो के हितो के लिये जल्द से जल्द सुधारा जाये इन समस्यो का विडीयो फोटो बनाकर शिकायत लेकर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिह के पास पहुचे तथा शिकयत का निराकरन करने की मांग कि अन्यथा सभी आदिवासी छात्र एक साथ छात्रवास छोड देगे इस दौरान छात्रवास के सभी छात्र मोजूद थे

Related posts

पत्रकार के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने वाले तीन आरोपीयों को 06-06 माह का कारावास।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर की पूर्व नगर निगम अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा को सौंपा गया विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू,आज रात्रि 10 बजे से 23 अप्रैल तक सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!