बुरहानपुर- शहर के साइलेंट जोन (ध्वनि मुक्त क्षेत्रों) में प्रेशर हार्न लगे वाहनों की कानफोड़ू आवाज से मरीजों के साथ आम लोग भी परेशान होते हैं । शहर में जिला अस्पताल परिसर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आवास, कलक्ट्रेट, न्यायालय, न्यायाधीश आवास, स्कूल व कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों को साइलेंट जोन माना जाता है। इन क्षेत्रों को पूरी तरह से ध्वनि मुक्त घोषित किया गया है। यहां पर डीजे भी बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बुरहानपुर में यातायात थाने के सुबेदार हेमन्त पाटीदर ने प्रेशर हार्न एवं तेज आवाज करने वाले साइलेंसर के वाहन चालकों को इससे आम आदमी को होने वाले नुकसान के बारे में समझाईश दी गई । फलस्वरूप कई वाहन चालकों ने स्वेच्छा से अपने वाहनों के प्रेशर हार्न एवं तेज आवाज करने वाले सायलेंसर निकालकर यातायात थाने में जमा किये। विशेषज्ञों के अनुसार प्रेशर हॉर्न से ब्लड प्रेशर, हार्ट के मरीजों को अधिक समस्या होती है। कई बार मरीजों को दिल का दौड़ा पड़ सकता है। इसके अलावा कानों के पर्दे खराब होने का भी खतरा रहता है। मरीज ही नहीं सामान्य लोगों के कानों पर भी असर पड़ता है। सुबेदार हेमन्त पाटीदर ने आम लोगों से निवेदन किया है कि अपने वाहनों में लगे प्रेशर हार्न एवं तेज आवाज करने वाले सायलेंसर निकालकर रखें।

