28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
पुलिस प्रशासनबुरहानपुर जिलामध्यप्रदेश

यातायात सुबेदार की समझाईश के बाद वाहन चालकों ने स्वेच्छा से वाहनों से निकाले प्रेशर हार्न एवं तेज आवाज करने वाले सायलेंसर

Spread the love

बुरहानपुर- शहर के साइलेंट जोन (ध्वनि मुक्त क्षेत्रों) में प्रेशर हार्न लगे वाहनों की कानफोड़ू आवाज से मरीजों के साथ आम लोग भी परेशान होते हैं । शहर में जिला अस्पताल परिसर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आवास, कलक्ट्रेट, न्यायालय, न्यायाधीश आवास, स्कूल व कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों को साइलेंट जोन माना जाता है। इन क्षेत्रों को पूरी तरह से ध्वनि मुक्त घोषित किया गया है। यहां पर डीजे भी बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बुरहानपुर में यातायात थाने के सुबेदार हेमन्त पाटीदर ने प्रेशर हार्न एवं तेज आवाज करने वाले साइलेंसर के वाहन चालकों को इससे आम आदमी को होने वाले नुकसान के बारे में समझाईश दी गई । फलस्वरूप कई वाहन चालकों ने स्वेच्छा से अपने वाहनों के प्रेशर हार्न एवं तेज आवाज करने वाले सायलेंसर निकालकर यातायात थाने में जमा किये। विशेषज्ञों के अनुसार प्रेशर हॉर्न से ब्लड प्रेशर, हार्ट के मरीजों को अधिक समस्या होती है। कई बार मरीजों को दिल का दौड़ा पड़ सकता है। इसके अलावा कानों के पर्दे खराब होने का भी खतरा रहता है। मरीज ही नहीं सामान्य लोगों के कानों पर भी असर पड़ता है। सुबेदार हेमन्त पाटीदर ने आम लोगों से निवेदन किया है कि अपने वाहनों में लगे प्रेशर हार्न एवं तेज आवाज करने वाले सायलेंसर निकालकर रखें।

Related posts

बुरहानपुर जिले मेंअवैध पिस्टल लेकर जा रहे दो आरोपियों को चैकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ़्तारआरोपियों के कब्जे से 03 हस्तनिर्मित पिस्टल लगभग 60, रुपये किमत की जप्त

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री मोहन यादव के आने के पहले बुरहानपुर हैलीपेड पर हादसा, बिजली के तार हटा रहे युवक की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवयस्क बालिका को पैसो का लालच देकर उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को 2 वर्ष सश्रम कारावास एवं 2000 रू के अर्थदण्ड से दंडित किया।

Public Look 24 Team