23.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश व्यक्तित्व

यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर के जन्मदिवस पर साथियों से स्नेहिल मुलाकात…….

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एवं युथ आईकॉन के नाम से प्रसिद्ध बुरहानपुर की हर दिल अज़ीज़ शख्सियत हर्षित सिंह ठाकुर को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के आशीर्वाद से पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए नेपानगर विधानसभा क्षेत्र का समन्वयक बनाकर उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी गई है। सियासी पंडितों के मुताबिक यह माना जा रहा है वे अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता से इस नियुक्ति के परिप्रेक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव में वह नेपानगर विधानसभा में कांग्रेस की नैया को पार लगाने में सफल होंगे। उन्हें नेपानगर का समन्वयक बनाकर यह जिम्मेदारी तो प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदान की गई है, लेकिन बुरहानपुर में कई दिनों से निरंतर आ रहे आंधी तूफान में किसानों सहित गरीब मजदूरों के नुकसान के परिपेक्ष में उन्होंने अपना जन्मदिन 9 जून के अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से यह ऐलान किया है कि मेरी (उनकी) हर खुशी में आपकी सहभागिता मेरे उत्साह को नई ऊर्जा प्रदान करती है, लेकिन आंधी तूफान आने से और नुकसान होने से मेरा मन बहुत आहत है। आप सभी साथी मेरे जन्मदिन पर होर्डिंग पोस्टर नहीं लगाएं। मैं आप सभी से मुलाकात के लिए निवास व कार्यालय एवं आपके बीच आकर उपलब्ध रहूंगा। इसी दौरान हर्षित सिंह ठाकुर ने अपनी सियासी सूझबूझ से सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सादगी के साथ ढाई अक्षर प्रेम का लिखकर सबको वायरल कर आमंत्रण दिया है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर सभी साथियों के साथ स्नेहिल मुलाकात हेतु आयोजित आयोजन में 9 जून 2023 रात्रि 9:00 बजे से खुशी गार्डन, हुसैन मैरिज हॉल के पास, सिंधी बस्ती बायपास पर मुलाकात का एक कार्यक्रम आयोजित किया है। सियासी पंडितों के मुताबिक वैसे तो सीधे-साधे अल्फाजों में यह बहुत सादा कार्यक्रम है,लेकिन लोगों का मानना है कि नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करने और उन्हें इकट्ठा करने के लिए इसके पीछे बहुत बड़ा शक्ति प्रदर्शन छुपा हुआ है और जन्मदिन पर मुलाक़ात के अंदाज़ में अपने ख़ामोश शक्ति प्रदर्शन से बुरहानपुर के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार कर के अपने अंकल एवं वर्तमान विधायक के लिए भी तैयार की गई ज़मीन को और मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी चर्चा बुरहानपुर के सियासी गलियारों में हो रही है।

Related posts

भगवान जगन्नाथ की भक्ति में डूबा हरदा…..मंत्री पटेल की बांसुरी की तान पर राधा कृष्ण की जोड़ी ने किया भाव विभोर नृत्य…….

Public Look 24 Team

सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर भाजपा ने उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Public Look 24 Team

दिल दहला देने वाली घटना- नेपानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डवालीखुर्द में किराना दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं तीन बेटियों की गला घोंट कर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या। मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर की जा रही है घटना की बारीकी से जांच ।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!