29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

राजनीतिक विद्वेष में हरदा जिले के नवोदित खिलाड़ियों को न घसीटे कांग्रेस नेता : अशोक गुर्जर

हरदा ।कांग्रेस नेताओं द्वारा कमल युवा खेल महोत्सव को लेकर की गई अनर्गल टिप्पणियों का जवाब देते हुए कमल स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य अशोक गुर्जर ने पूर्व विधायक आरके दोगने और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल के कुतर्कों का प्रबल विरोध करते हुए अपने बयान में कहा कि खेलों से कोरोनावायरस नहीं फैलता अपितु फेफड़े मजबूत होते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विद्वेष में हरदा जिले के नवोदित खिलाड़ियों को न घसीटे कांग्रेस नेता।
गुर्जर ने कहा कि श्री दोगने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के साथ प्रतिद्वंद्विता के चलते जिले के नवोदित खिलाड़ियों को निशाना न बनाए बल्कि राजनीतिक मंच पर आप अपने कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाई, जब आप 5 साल आप विधायक रहे थे तो आपने कितने खेल महोत्सव आयोजित किए और जब तो कोविड-19 भी नहीं था,
आपको अब रुदाली आंसू बहाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हरदा जिला कोविड महामारी से दूर है और रहेगा क्योंकि राज्य सरकार सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखें हुए है और हरदा जिले की व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद है‌।
हरदा के इतिहास में ऐसा शानदार आयोजन अभी तक नहीं हुआ है। कांग्रेस ने तो यह इस प्रकार के आयोजन की कल्पना भी नहीं कर सकती। इस खेलों का महाकुंभ आयोजित करने हेतु आदरणीय मंत्री कमल पटेल जी के संरक्षण में ही यह संभव हो पाया था और संदीप पटेल के सफल नेतृत्व में हम सब लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाया है। इसलिए इस पर घटिया राजनीति न करें।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष से अशोक गुर्जर ने तो अनुरोध किया कि आप आपके नेताओं को कम से कम प्रेस विज्ञप्ति और पत्रकार वार्ता के लिए तो साथ में बिठाया करें हम हेमंत टाले का जवाब दे या आर के दोगने की प्रेस वार्ता का जबकि दोनों ही चुनाव हार चुके हैं और दोनों ही राजनीतिक महत्वकांक्षी है।…मुईन अख्तर खान

Related posts

जिला बदर पर रासुका की कार्रवाई नवागत थाना प्रभारी पटेल के नेतृत्व में मिली सफलता…

Public Look 24 Team

क्षेत्र की समस्याओ को लेकर उपवास पर बैठी कांग्रेस नेत्री

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में ऑटो चलाने की मामूली सी बात पर हुये विवाद में हत्या करने वाले आरोपीगण को 10-10-वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!