27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

रिपब्लिकन पार्टी मध्यप्रदेश में सत्ता में भागीदारी हासील करेंगी -डाॅ मोहनलाल पाटील


भोपाल- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डा मोहनलाल पाटील की अध्यक्षता में नागसेन सभागृह, तुलसी नगर भोपाल में मध्यप्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई । बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बालकिसन गुप्ता (आग्रा), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री डा गोजु पाल (रायपुर) प्रमुख रुपसे उपस्थिति थे। मध्य प्रदेश के पार्टी पदाधिकारीयों में रामकिसन पाल, रामदास घोसले, कैलाश वल्ले, कुवरलाल रामटेके, राजेस सेन, रामचंद्र पहाड़िया, सुनिल सेरिया, दिलिप गुप्ता,राधेश्याम पटेल, रामकृपाल बसौर, अशोक गजभिए, प्रकाश रणविर, कलिराम पाटील, संदिप मानकर, आशीष भटकर, जगनारायण पनिका, हरिश लोनारे, डोमन कोरी, दादाराव चक्रनारायण, मनोहर तागडे, महादेव डोंगरे, रामजी बसौर , फोगल बन्सोड, सुनिल दाहिमा, उदयराम चौहान, राजेन्द्र डोले, सिद्धार्थ पाटील, रवि तायडे, राहुल लोनारे, सुरेश मेश्राम, शैलेश चौहान, शिवाजी वाकोडे, उमेश नारनवरे, प्रतिभा गजभिए, प्रमिला बोदडे, शकुनतला बागडे, आदी कार्यकर्ता बैठक में शामिल थे।
बैठक में मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा और विधान सभा की सभी 230 सीटों पर प्रभारी नियुक्ती, पार्टी का मासिक समाचार पत्र रिपब्लिकन भारत को दैनिक रिपब्लिकन भारत के नाम से प्रकाशित करने, तिनो कृषी कानुन वापसी नही होने तक किसान आंदोलन को समर्थन, बढ़ती महगांई और बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष का बैठक में निर्णय लिया गया। देश में जाती व्यवस्था से पिडित जनता की आवाज उठाने, धर्मान्द शक्तियों का सत्ता में आने के रोकने हेतु धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ लेना पर भी चर्चा हुई।

Related posts

बुरहानपुर जिले में अवैध कॉलोनियों पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा, जेसीबी मशीन से की गई बड़ी कार्यवाही
जिले में लगभग 120 के आसपास अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गई है।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के व्यापारियों से धोखाधड़ी करके लाखों का माल हडपने वाले जलगांव जामोद के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Public Look 24 Team

14 वर्षीय नाबा‍लिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू. का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!