27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक समाज संगठन

रूक जाना नहीं योजना से वंचित उर्दू माध्यम की छात्र छात्राओं ने दारूससुरूर एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जन सुनवाई में पहुंचकर सौंपा ज्ञापन


बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पिछले 10 12 दिन से दरबदर की ठोकरें खाते फ़िर रहे ” रुक जाना नहीं योजना ” से वंचित रहे उर्दू मीडियम के छात्र छात्राओं ने बड़ी आस लगा आज जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर बुरहानपुर के नाम ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जानकारी देते हुए दारूस सुरूर एजुकेशन सोसायटी बुरहानपुर के अध्यक्ष तनवीर रज़ा बरकाती ने बताया कि आज दिनांक 13 जून 2023 को छात्र-छात्राओं, संस्था पदाधिकारियों और पालक गण के साथ कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में पहुंचे। अवगत कराया गया कि सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10वीं 12वीं के रिजल्ट के पूर्व यह घोषणा करते नहीं थक रहे थे, कि विद्यार्थियों अपने नकारात्मक परीक्षा परिणाम देख कर चिंता ना करें, उन्हें रुक जाना नहीं के अंतर्गत सम्मिलित करके उनके साल को खराब नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन रिजल्ट आने के बाद उर्दू माध्यम के छात्र रुक जाना नहीं के लाभ से वंचित हैं। और ऐसे छात्र छात्राओं का कोई पुरसाने हाल नहीं है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल सोशल मीडिया के माध्यम से अपने आप को प्रचारित कर रहे हैं लेकिन जीरो ग्राउंड पर उर्दू माध्यम के छात्र अत्यंत परेशान हैं और उनका भविष्य अंधकार में है। लेकिन 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट से मायूस बच्चे मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही रुक जाना नहीं योजना,जिसमें वो बच्चे, जो दसवीं और बारहवीं में फेल हो जाते हैं उन्हें दोबारा मौका दिया जाता है लेकिन इस बार उर्दू मीडियम के छात्र एवं छात्राओं का डाटा दर्ज नहीं किया गया है जिससे वह परीक्षा देने से असमर्थ है। उक्त मामले को लेकर पूर्व में भी कलेक्टर भव्य मित्तल और जिला शिक्षा अधिकारी को दारूस्सुरूर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसी लिए सभी छात्र छात्राएं उनके माता-पिता दारूस्सुरूर एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जनसुनवाई कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और कलेक्टर बुरहानपुर सुश्री भव्य मित्तल से उक्त समस्या के बारे में बातचीत की गई। बुरहानपुर कलेक्टर मैडम द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है। छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए कहा के अगर हमें परिक्षा नहीं देने दी गई तो हम परिक्षा केंद्र पर धरना देंगे। सरकार हमारे साथ दोगलापन कर रही है। हम मानसिक रूप से त्रस्त और परेशान हैं। उर्दू माध्यम के छात्रों के भविष्य के साथ शासन-प्रशासन विशेषकर मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड द्वारा खिलवाड किया जा रहा है। इस अवसर पर सोसायटी के आसीम सिद्दिकी, फ़ैज़ान अंसारी, तनवीर बरकाती, मोहम्मद जीशान, इमरान अंसारी, और छात्र छात्राओं के साथ उन के माता पिता मौजूद थे।

Related posts

समारोह पूर्वक मनाई गई आर्ट ऑफ लिविंग के नियमित सत्संग की15 वी वर्षगांठ नवीन संसद भवन के निर्माण में बतौर इंजीनियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नगर के इंजीनियर सपूत का हुआ नागरिक अभिनंदन

Public Look 24 Team

राजनीतिक विद्वेष में हरदा जिले के नवोदित खिलाड़ियों को न घसीटे कांग्रेस नेता : अशोक गुर्जर

Public Look 24 Team

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर पुलिस द्वारा पुलिस बैंड के साथ किया गया संगीत समारोह का आयोजन । पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों पर दी आकर्षक प्रस्तुति।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!