20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

रोटरी क्लब बुरहानपुर को मिले सात अवॉर्ड्स सचिव ललित जैन को मिला बेस्ट सेक्रेटरी ऑफ डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड,भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा के सभागृह में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

बुरहानपुर : रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3040 के तत्वाधान में मध्य प्रदेश विधानसभा के सभागृह में सम्मान समारोह (Beating The Retreat) का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री नरेंद्र कुमार जैन के तथा मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह की विशेष अतिथि में 26 जून 2022 को हुआ । इसमें रोटरी सत्र 21-22 के मंडलाध्यक्ष कर्नल महेंद्र मिश्रा द्वारा रोटरी क्लब बुरहानपुर को विभिन्न श्रेणी के सेवा कार्यों के लिए बेस्ट कम्युनिटी सर्विस अवार्ड,, मेडिकल इक्विपमेंट बेस्ट अवॉर्ड,मेंबरशिप ग्रोथ अवॉर्ड, पॉल हैरिस ग्रो रोटरी चैलेंज अवार्ड, लिटरेसी अवार्ड,वोकेशनल सर्विस अवार्ड, वूमेन एमपावर अवार्ड सहित कुल 7 अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त रोटरी मंडल 3040 के अंतर्गत आने वाले 112 क्लब के सचिव में बेस्ट सेक्रेटरी का अवार्ड बुरहानपुर के सचिव रो ललित जैन को प्रदत्त किया गया। इन पुरस्कारों को क्लब अध्यक्ष रो संदीप साकलकर, सचिव रो ललित जैन, रो राजेंद्र कुमार सलूजा , रो दिनेश तिवारी , रो रमेशचंद्र शर्मा धुंआधार , रो हुजैफा नलवाला , रो संतोष ठाकुर ने ग्रहण किया। रोटरी क्लब बुरहानपुर सहित रोटरी सचिव ललित जैन को बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड मिलने पर प्रवीण चापोरकर , दीपक सलुजा , मंसूर सेवक , प्रशांत श्रॉफ , प्रियल जैन , अशोक अग्रवाल , प्रफुल मुंशी , धिरज पवार , नितिन बरडिया सहित समस्त सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कलब की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। भोपाल में अवार्ड ग्रहण करने वाली टीम ने इन अवार्ड का श्रेय समस्त सदस्यों की सामूहिक मेहनत और एकता को दिया है।

Related posts

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 देखिये बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में महिला एवं पुरूषों के मतदान के प्रतिशत की एवं कुल मतदान की वार्डवार सूची

Public Look 24 Team

नाबालिग बच्चीयों की खरीद फरोख्त में आरोपी को हुई 20 साल की कैद

Public Look 24 Team

दस्तक अभियान अंतर्गत बच्चों को दी जा रही है, विटामिन-ए की खुराक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!