बुरहानपुर- नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। ग्रामीण अंचलों की ज्यादातर स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म का वितरण किया जा चुका है, लेकिन कुछ बच्चों को अब यूनि फार्म का वितरण नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंच रहे हैं। गरीब परिवार के बच्चे तो फटे पुराने कपड़ो में स्कूल जाने को मजबूर हैं। शासन स्तर से निर्देश था कि एक जुलाई के पहले स्कूली बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण करना सुनिश्चित कर लिया जाए, ताकि 1 जुलाई से बच्चे नए यूनिफार्म में स्कूल पहुंचे। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी ने भी निर्धारित समय सीमा में बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण के निर्देश दिये गए थे, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार शाहपुर संकुल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसोदा की प्राथमिक शाला में प्रभारी प्रधान पाठक श्री स्वपनिल महाजन द्वारा विगत एक माह से यूनिफॉर्म मिलने के बाद भी विद्यार्थियों को इसका वितरण नही किया ।इसकी लिखित रूप में शिकायत ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक(बीआरसी) श्री नरेन्द्र दुबे एवं जनशिक्षक श्री संजय वाघ को दी ।
बीआरसी श्री नरेन्द्र दुबे ने बताया कि हमारे द्वारा इस शाला में औचक निरीक्षण किया गया जिसमें प्रभारी प्रधान पाठक द्वारा विद्यार्थियों को गणवेश वितरण नही किया गया है। जबकि नियमानुसार गणवेश प्राप्त होने के पश्चात तुरंत विद्यार्थियों को वितरण किया जाना था , जनप्रतिनिधियों ने इस सम्बन्ध में शिकायत दी है नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
प्रधान पाठक द्वारा बताया गया है कि स्व सहायता समूहों द्वारा केवल कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के लिए गणवेश प्राप्त हुये हैं, इसलिए नही बांटे है जब पूरे बच्चों के मिल जायेंगे तब बाँटेंगे। इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा फोन पर डीपीसी को सूचना दे दी गई थी।


