28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईमबुरहानपुर जिलामध्यप्रदेश

लालबाग थानाक्षेत्र अंतर्गत कोरोनेशन बाजार में शुक्रवार शाम हुई युवक की हत्या के मुख्य आरोपी अमर सारवान को लालबाग पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

Spread the love

आरोपी के विरुद्ध NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस ने कोरोनेशन बाजार में शुक्रवार की शाम को हुई हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 07/07/23 शुक्रवार की शाम में पुराने विवाद को लेकर आरोपी अमर सारवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजेश पिता पंडित ताड़े की हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 277/23 धारा 323,302,34 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमर उर्फ़ अंत्या पिता अर्जुन सारवान निवासी संतोषी होटल के पीछे सागर टॉवर लालबाग को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की घटना के अगले दिन आरोपी अमर सारवान के अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए लालबाग स्थित मकान को भी प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर तोड़ा गया था। आरोपी अमर के विरुद्ध NSA की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनि अजय चौहान, उनि शिवपाल सरयाम, उनि हंस झिंझोरे, उनि शैलेंद्र चौहान, प्रआर. अजय वारूले, प्रआर. सचिन मिश्रा, आर. नितेश, आर. सुनील, आर. रिजवान , सायबर सेल आर. सत्यपाल का सराहनीय कार्य रहा।

Related posts

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम घोषितउत्कृष्ट विद्यालयों में 10 हजार 127 एवं मॉडल स्कूल में 11 हजार 68 विद्यार्थियों का चयन

Public Look 24 Team

“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत फोफनार में शिक्षकों , ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली, अपर कलेक्टर ने बैलगाड़ी पर तिरंगा थामे लगाये जयघोष के नारे

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में जिला जेल निर्माण हेतु 73.44 करोड़ की हुई प्रशासकीय स्वीकृति-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team