24.4 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
शैक्षणिक

लालबाग थाना क्षेत्र से अवयस्क बालिका को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्थानीय लोगों द्वारा थाना लालबाग की पुलिस टीम का किया सम्मान

Spread the love
बुरहानपुर-लालबाग पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक संवेदनशील मामले में 12 घंटे के अंदर ही नाबालिग को भगा कर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 14.03.22 की रात करीबन 10 बजे गुलाबगंज लालबाग के फरियादी ने थाना लालबाग आकर रिपोर्ट की कि मैं गुलाबगंज उर्दू प्राइमरी स्कूल के पास रहता हूं तथा मजदूरी करता हूं दिनांक 14/3/22 को शाम 4:00 बजे मेरी लड़की पड़ोसी के यहाँ शादी में गई थी जो शाम 6:00 बजे तक वापस घर नहीं आई। मैंने अपनी लड़की को मोहल्ले में, आसपास के स्थानों पर व रिश्तेदारी में सभी जगह तलाश किया जिसका कोई पता नहीं चला। मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति लेकर चला गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सखाराम सेंगर के मार्गदर्शन में लालबाग थाना प्रभारी अमिताभ प्रताप सिंह के नेतृत्व में उनि अंकिता भुरिया, प्र.आर. सचिन मिश्रा, सईद खान, अशोक, प्र.आर. शरद बामने, अजय वारुले, विक्रम, प्रदीप, सुभाष, आरक्षक पंकज , लालसिंग, मुकेश की टीम गठित कर नाबालिग बालिका की तलाश शुरू की गई। सायबर सेल की मदद से टीम द्वारा 12 घण्टे के अंदर नाबालिग बालिका को बरामद किया गया एवं संदेही आरोपी गणेश उर्फ गोलु पिता विजय सपाटे उम्र 25 वर्ष निवासी गुलाबगंज को हिरासत में लिया गया। 12 घण्टे से कम समय में नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने पर स्थानीय लोगों द्वारा थाना लालबाग की पुलिस टीम का सम्मान किया गया|




Related posts

जघन्य चिन्हित प्रकरण में हत्या करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के रेड और ऑरेंज ज़ोन के ग्रामो एवं वार्ड की सूची हुई जारी, 31 मई तक संक्रमण मुक्त करने हेतु चलाया जायेगा अभियान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में संविलियन के शेष रहे शिक्षकों की समस्याओं को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपर कलेक्टर से की चर्चा, शीघ्र होंगे संविलियन के आदेश

Public Look 24 Team