बुरहानपुर- कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारियों से पहले, जिला बुरहानपुर अंतर्गत जनपद पंचायत बुरहानपुर और खकनार में पानी, पौधा, पर्यावरण और मानव जीवन पर आधारित संसाधनों के संबंध में समीक्षा की गई। जनपद पंचायत बुरहानपुर में कल एवं जनपद पंचायत खकनार सभाकक्ष में आज बैठक का आयोजन कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे, बैठक आयोजक जनपद पंचायत सीईओ श्री बाबुलाल पवार, खकनार जनपद सीईओ श्री एस.टेमने, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवीन्द्र महाजन, कार्यपालन यंत्री श्री बुंदेला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा की उपस्थित समीक्षा प्रारंभ की गई।
बैठकों में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि, जल जीवन मिशन के सभी कार्यो को, वर्षा आरंभ के पूर्व पूरा करा लिया जाये। मुक्तिधाम और शाला भवनों तक सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। अमृत सरोवर एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यो के साथ ही निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन व सर्व शिक्षा अभियान के कार्यो की समीक्षा बैठक के समय इन कार्यो की पूर्ति की स्थिति की पुनः समीक्षा की जायेगी। सभी सहायक यंत्री, उपयंत्री, पीसीओ, सचिव, जीआरएस, व्ही.सी.एसबीएम पीएम आवास, सभी शाखा प्रभारी, मनरेगा, सामाजिक न्याय बैठक में उपस्थित रहे।
Related posts
Click to comment