27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अधिकारी/कर्मचारी संगठन इन्दौर संभाग नगर निगम मध्यप्रदेश

वित्तीय कोष एवं लेखा सहकारी साख संस्था का रक्त दान शिविर सम्पन्न, स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान अवश्य करें -डॉ. ठाकुर

इंदौर – आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 74 वें गणतंत्र दिवस एवं बसंतोत्सव के पावन पर्व पर वित्तीय कोष एवं लेखा सहकारी साख मर्यादित संस्था, इंदौर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन एम.जी.एम.के डीन डॉ ठाकुर एवं श्रीमती सुरेंद्र कौर बग्गा के मुख्य आतिथ्य एवं भरतकुमार वर्मा सेवानिवृत्त वित्त अधिकारी के विशेष आतिथ्य में इंदौर के एमवायएच परिसर में ब्लड बैंक में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया गया । संस्था के अध्यक्ष एवं अपर संचालक अखिल कुमार वर्मा ने बताया कि वित्तीय कोष एवं लेखा परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर इस रक्तदान महादान के पुनीत यज्ञ में अपना योगदान दिया । स्वयं मैंने भी 58 वर्ष की आयु होने पर भी आज रक्तदान किया है।
डॉ ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।
श्रीमती बग्गा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे रक्तदान से किसी को जीवनदान मिल सकता है।
नगर निगम में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ श्री देवधर दरवाई ने सबसे पहले रक्तदान किया। इसी क्रम में 61 वर्षीय ओ.पी.बागड़ी, संभागीय पेंशन अधिकारी ने एक युनिट रक्तदान कर समस्त भ्रांतियों को तोड़ दिया। महेंद्र उपाध्याय उपसंचालक ने भी 52 वर्ष की आयु होने के बावजूद रक्तदान किया। गणेश मुकाती, रंजना बघेल, मनीष दुबे, योगेश कोठारी,प्रकाश दुबे, सुरेश, भीम सिंह आदि दर्जन भर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान कर मिसाल कायम की । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष डॉ ठाकुर, श्रीमती बग्गा, श्री वर्मा और श्रीमती वीणा जैन, अपर संचालक, टी एस बघेल संयुक्त संचालक, कोष एवं लेखा द्वारा पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। विशाखा तुलापुरकर द्वारा मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। रक्तदान करने वालों को संस्था की ओर से प्रमाणपत्र भी दिए गए। आभार श्री हरीश शुक्ला ने माना । इस अवसर पर मनीषा मिश्रा, रीतिका पाटीदार, समकित जैन, मोहिनी विपट, सुनीता जॉन आदि कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।‌

Related posts

शासकीय राशि का गबन कर धोखाधडी करने वाले आरोपी सहायक आयुक्त कार्यालय,जन जातीय कार्य विभाग बुरहानपुर के तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

ताप्ती नदी के सतियारा घाट पर नहाने गये युवक की पानी में डूबने से हुई मौत

Public Look 24 Team

5 वीं एवं 8 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित,इस साल कक्षा 5 में 82.27% एवं कक्षा 8 में 76.09% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, इस बार परीक्षा परिणाम गुणवत्तापूर्ण रहा है : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!