28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

शहर विकास के लिए सौ करोड़ रुपये के हुए भूमिपूजन

हरदा -(मुईन अख्तर खान) – शहर में लंबित योजनाओं को गति देकर शहर को बेहतर स्वरूप देने की कवायद पर आज मोहर लग गई । यह हरदा शहर का सौभाग्य रहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में नगर पालिका हरदा व्दारा शहर के विकास के लिए पैतीस वार्डों में भूमिपूजन किया गया है । कृषि मंत्री व क्षेत्रीय विधायक कमलपटेव ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर के प्रत्येक वार्ड में पंहुचकर भूमिपूजन कर शहृर मे किर्तिमान स्थापित किया है । मंत्री पटेल का यह अंदाज देख आमजन मे जनप्रतिनिधि की भूमिका पर पुनः विश्वास अर्जित किया है । एक नंबर वार्ड से लेकर 35 नंबर वार्ड तक लगातार भूमि पूजन एक दिन में ही कर कर मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के विकास के नई आयाम स्थापित किए । इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि शहर में लगभग दस करोड़ रुपये के निर्माण कार्य को मंजूरी प्रदान की गई है जिससे शहर का चंहुमुखी विकास होगा । मंत्री कमल पटेल नेतृत्व में शहर विकास कार्यों को लेकर भूमि पूजन के दौरान आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए संबोधित करते हुए कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस शासन में कभी इतना विकास नहीं हुआ जितना भाजपा शासन मे हो रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी के पक्के मकान बने और जो बाकी रह गए हैं उन्हें भी प्राथमिकता से राशि दिलाई जायेगी । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है और हमेशा गरीबों-पिछड़ों के हित में कार्य करती है।
टंकी मौहल्ले मे हुआ आत्मीय स्वागत
स्थानीय टंकी मोहल्ले में भूमि पूजन के दौरान स्थानीय वार्ड वासियों द्वारा मंत्री पटेल व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया .
हरदा शहर में वार्डों के विकास के लिए किए गए भूमिपूजन के दौरान भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा नगर मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय जेवल्या तथा नगरपालिका उपाध्यक्ष दीपक शर्मा , पार्षद मनोज महलवार , युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य उदय सिंह चौहान , उमेश चोलकर , हरिओम धनगर , संदीप पाराशर , अनिल
वैद्य , पूर्व पार्षद लोकेश कुमार मराठा शशांक बादर अशोक राठौड़ , दिलावर खान , वल्लभ तोशनीवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related posts

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा कु.पूजा डावर ने प्रथम जनजातीय खेल महोत्सव में रिले स्वीमिंग कॉम्पिटीशन में जीता कांस्य पदक

Public Look 24 Team

नाबालिक से दुष्कर्म
करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा व 24,000 हजार रूपये जुर्माना

Public Look 24 Team

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस संपूर्ण अखंड रामायण पाठ वाचन व महाआरती में हुई शामिल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!