
बुरहानपुर- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा नगर परिषद शाहपुर मंे वार्ड नंबर 11 में आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष विभाग की योजनाओं जैसे-आयुष क्योर एप्प, देवारण्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में महिलाओं तथा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर व्याधि अनुसार निःशुल्क औषधियां वितरित की गई, साथ ही शिविर में लाड़ली बहना योजना की जानकारी भी दी गई तथा योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.कविता गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, शिविर में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा वातरोग, चर्मरोग, संधिवात, आमवात, सामान्य ज्वर, श्वास, कास, प्रतिश्याय तथा स्त्रीरोगों से सम्बंधित श्वेतप्रदर, कष्टार्तव, अनियमित माहवारी, सूतिकारोग, गर्भिणी तथा माहवारी बंद होने के समय (पोस्ट मेनोपॉज) आदि रोगों की चिकित्सा करते हुए आयुर्वेदिक, होम्योपैथी व यूनानी औषधियांे का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि, शिविर में 285 रोगियों की चिकित्सा की गई। शिविर में डॉ. विजय यावतकर, डॉ महेंद्र सिंगोरिया, डॉ.श्रद्धा भट्ट, डॉ रुपाली गवले, डॉ रेहान बेग, श्री राहुल चाकरे, श्री वसीम बैग, श्री ओंकार गाड़े, श्री विजय दवे सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।