20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

श्री घनश्याम बालक-बालिका संस्कार मंडल के द्वारा बच्चों को सनातन धर्म ,संस्कृति एवं सभ्यता का दिया जा रहा है ज्ञान

बुरहानपुर- जिले के स्वामिनारायण मंदिर में एक अनूठी पहल देखने को मिली है, आज के इस कलयुग में जहां बच्चे बचपन से ही कई व्यसनों में लिप्त हो जाते हैं तो कोई गंदी आदतों में, बचपन से ही उनमें सनातन धर्म और अच्छी आदतों के लिए संस्कारों के लिए एक बाल संस्कार मंडल प्रारंभ किया गया जिसका शुभारंभ मंदिर कोठारी महंत पी पी स्वामी द्वारा किया गया, जिसमें करीब पहले ही दिन 50 से अधिक बालक बालिकाओं ने संस्कारों का ज्ञान लिया ।

आज हम जब देखे तो बचपन से ही बच्चे गलत संगत में तो कोई गलत आदतों में लिप्त हो जाते हैं जिससे निजात पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, इस हेतु स्वामिनारायण मंदिर में रवि सभा के सौजन्य से “श्री घनश्याम बालक बालिका संस्कार मंडल” का शुभारंभ किया गया, जिसमें 4 से 14 साल के बच्चों को संस्कार, धर्म ,भक्ति आदि का ज्ञान दिया जाएगा, आज का बच्चा सनातन धर्म को भूलता जा रहा है और पाश्चात्य संस्कृति को स्वीकार कर उसमें डूब रहा है जिससे बाहर निकालने के लिए एक अनूठा कार्य किया गया, जिसमें 4 से 14 वर्ष के बच्चे पैर छूने से लेकर ,खाना ,नहाना सोना ,पूजा -पाठ करना और अपने वरिष्ठ से बात करना इस संस्कार मंडल में सिखाया जाएगा
स्वामिनारायण मंदिर के चितन स्वामी का का कहना है कि आज के बच्चो में संस्कारो की बहुत आवश्यकता है सनातन धर्म की ओर आकर्षित तो हो रहे किन्तु सनातन धर्म क्या है ? इसमे सनातन धर्म ,संस्कृति, सभ्यता का ज्ञान इस बाल संस्कार मंडल के माध्यम से हम करायेगे। वही इस मंदिर के युवा ट्रष्टि नटवर भगत और रवी सभा संस्था के माध्यम से छोटे-छोटे बालक बालिकाओं में धर्म संस्कृति और मंदिर के आचरण का विशेष ज्ञान कराना इस बाल संस्कार मंडल का उद्देश्य है, इस बाल संस्कार मंडल के माध्यम से बच्चों में संस्कार का सिंचन करना है । मंदिर प्रवक्ता गोपाल देवकर ने बताया कि इस संस्कार मण्डल को प्रारम्भ करने में मुख्य प्रेरक कोठारी स्वामी पी पी स्वामी , सोमेश्वर मर्चेंट , ललित भाई, सेवकदासजी शाह,किशोर शाह ,शैलेश शाह ,नितिन भाई शाह, सुरेंद्र मोदी,मोहन मर्चेंट ,नरेंद्र मोदी व समस्त पुरुष और महिला सत्संग मंडल रहे है ।

Related posts

मुकद्दस हज और रमज़ान उमरा पर जाने वाले ज़ायरीन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Public Look 24 Team

पयामे इंसानियत फोरम बुरहानपुर ने स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान ज़िला चिकित्सालय में दूध और बिस्किट वितरित किया

Public Look 24 Team

नशामुक्ति का संदेश-स्नेह यात्रासौहार्द्रपूर्ण वातावरण निर्मित कर आपसी भाईचारे से एक-दूसरे का सहयोग करें

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!