29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

सद्गुरु श्री अनिरुध्द उपासना केंद्र चापोरा द्वारा मकर संक्रांति के मंगल पावन पर्व पर श्री मंगल चंडिका प्रपत्ति का किया आयोजन

सद्गुरु श्री अनिरुध्द बापू द्वारा बताए अनुसार, यह प्रपत्ति करने वाली स्त्रियाँ आदिमाता चंडिका की सैनिक बन जाती है।
यह पूजन स्वयं के घर की रक्षा , अपने आप्तो (सगे-संबंधी) की सुरक्षा हेतु किया जाता है।
वह अबला नही होगी, ना ही रहेगी। वह दुर्बल नही रहेगी। वह स्वयं के घर की रक्षण करने मे स्वयं समर्थ बनती है।
आज ही के दिन आदिमाता चंडिका का पृथ्वी पर पहला कदम शाम के समय गोधुली बेला पर कतराज आश्रम मे रखा था। इसी का पूजन स्त्रियो ने किया।
कार्यक्रम शामकांत चापोरकर के घरपर हुआ। जैनाबाद से नंदूभाई ने आकर श्री मंगल चंडिका प्रपत्ति के बारे में सविस्तार भक्तों को जानकारी दी। इस अवसर पर चापोरा से डाँ. दिपक चापोरकर, सूधीर अत्रे, गणेश महाले, प्रकाश चौधरी , योगेश भाकरे, बंडू चौधरी और श्रद्धावान उपस्थित थे

Related posts

सिविल न्यायालय की नेशनल लोक अदालत में राजी खुशी से सुलझे 52 प्रकरण.

Public Look 24 Team

लाडली बहना सम्मेलन में महिलाओं से रूबरू हुई पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में नदी नाले सब उफान पर,ताप्ती का जलस्तर बढने के बाद जिला प्रशासन व नगर निगम हुआ सतर्क निगम आयुक्त ने किया सभी घाटो का निरिक्षण,घाटों के पास रहने वाले लोगो के किया लिए अलर्ट जारी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!