28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

सफाई कर्मचारियों को बुस्टर डोज लगाने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी हेतु नगर निगम के एमआईसी भवन में बैठक सम्पन्न

बुरहानपुर- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 मे बेहतर काम करने और सभी सफाई कर्मचारियों को बुस्टर डोज लगाने को लेकर गुरूवार को बैठक हुई। नगर निगम के एमआईसी भवन में हुई बैठक में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने पर चर्चा हुई।
बैठक में सहायक आयुक्त कमलेश पाटीदार ने कहा कोरोना संक्रमण की तिसरी लहर भी आ गई है। आगे भी कोरोना का खतरा है, ऐसे में हर दिन आम लोगों से सफाई कर्मचारी सबसे ज्याद संपर्क में आते है और संक्रमण का खतरा रहता है। इसलिए सभी को बुस्टर डोज लगाना जरूरी है। अब तक बुस्टर डोज लगाने में नगर निगम के कर्मचारी काफी पिछे है। कलेक्टर ने भी समीक्षा बैठक के दौरान बुस्टर डोज लगाने में तेजी लाने को कहा है। इसलिए जिन लोगों ने अब तक डोज नहीं लगाए है, वह सभी उोज लगा। बैठक में सभी सुपरवाईजरों को उनके कर्मचारियों की सूची दी, जिन्होंने अब तक बुस्टर डोज नहीं लगाया है। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर समीक्षा करते हुए सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए कहा।

Related posts

नेपानगर में राजस्व भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना को मिली मंजूरी,नपा अध्यक्ष राजेश चौहान के प्रयास हुए सफल

Public Look 24 Team

भाजपा मनाएगी जनसंघ का 70वां स्थापना दिवस-“दीपक से कमल तक” भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी,

Public Look 24 Team

मानसिक स्वास्थ्य में हमारा भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल होता है ,मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर सम्पन्न हुई कार्यशाला

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!