29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम इन्दौर संभाग हरदा जिला

सलकनपुर मंदिर चोरी  का खुलासा*

नेमावर । 15 नवंबर को सूचना प्राप्त हुई थी कि सलकनपुर विजयासन देवीधाम मंदिर में चोरी की घटना कारित हुई है । सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया । निरीक्षण उपरान्त जिला स्तर पर टीम गठित की गई । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुभाष दरश्यामकर ने बताया कि तकनीकी एवं मुखबिर सूचना के माध्यम से पाया गया कि राहुल राठौर पिता सुभाष राठौर निवासी सलकनपु के घर पर घटना के पूर्व कुछ बाहरी लोगो के आने की सूचना प्राप्त हुई । मामले में राहुल राठौर से पूछताछ की गई । राहुल के घर में घटना दिनांक की पूर्व रात्रि को दो बाहर के व्यक्ति आये थे । जिसमें अनिल पिता मदनलाल खरे निवासी होशंगाबाद एवं शुभम कटारिया पिता मोहन कटारिया निवासी होशंगाबाद हैं । तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना के समय उक्त आरोपियो का आपस में बातचीत होना पाया गया । उक्त आरोपियो से लगातार पूछताछ की गई । पूछताछ के आधार पर जंगल से आरोपियो की निशादेही पर दो नोटों से भरी बोरियाँ तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की टामी तथा लोहे काटने की आरी को जप्त किया गया है । जंगल में सर्चिंग लगातार जारी है । जंगल विस्तृत , घना एवं दुर्गम होने के कारण वन विभाग का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है । घटना में अन्य आरोपियो के शामिल होने की संभावना को देखते हुए पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर पूछताछ एवं शेष मशरूके की जप्ती के प्रयास किये जाएंगे । संपूर्ण कार्रवाई में एसटीएफ भोपाल की सराहनीय भूमिका रही है

Related posts

नेपानगर के घाघरला वन क्षेत्र में फॉरेस्ट की टीम पर हमला करने वाले 10-10 हज़ार रुपए के तीन ईनामी आरोपी सहित 14 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में एक वर्ष पुराने दुष्कर्म के प्रकरण में आरोपी को सत्र न्यायालय द्वारा दिया आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

धर्मेश पटेल ने थामा कांग्रेस का साथ,टिकट वितरण से नाराज़ होकर छोड़ा साथ….

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!