27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

सायबर सेल बुरहानपुर ने किया सावधान!! जिले में इंडियन आर्मी के अधिकारी बताकर ऑर्डर देने के नाम पर लोगों से की जा रही है ठगी

बुरहानपुर- जिले में वर्तमान में शहर के विभिन्न छोटे एवं बड़े व्यापारियों तथा आम नागरीको के पास इंडियन आर्मी के अधिकारी/कर्मचारी बनकर वीडियो कॉल तथा ऑडियो कॉल के माध्यम से विभिन्न व्यापार अथवा सेवाओं के ऑर्डर देने संबंधी जैसे कि ठहरने की व्यवस्था, मेडिकल चेकअप, बाईक/कार बिक्री के ऑर्डर बुक करना इत्यादि शिकायतें बहुत ज्यादा मात्रा में प्राप्त हो रही हैं जो कि एक प्रकार की साइबर वित्तीय धोखाधड़ी है। सायबर ठगों द्वारा स्वयं को इंडियन आर्मी के अधिकारी बताकर ऑर्डर देने के नाम पर पैसों की ठगी की जा रही है। अतः सोशल मीडिया से जुड़े से सभी साथियों से निवेदन है कि लोगों को सायबर धोखाधड़ी से सावधान रहने संबंधी यह सूचना ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ग्रुप्स में पहुंचाएं/वायरल करें। विगत 2 दिन में ही इस प्रकार की 10 से अधिक शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। प्रायः ये शिकायतें 5 से 10 हजार रुपए की धोखाधडी की होती है। वर्तमान में बुरहानपुर जिले में रोजाना इस तरह की शिकायतें आ रही हैं।

Related posts

बुरहानपुर जिले में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को पौधारोपण अभियान अंतर्गत सीड-बॉल के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है पर्यावरण संरक्षण का पाठ,शिक्षा विभाग द्वारा रखा है एक लाख सीड-बॉल बनाने का लक्ष्य, अब तक किये कुल 3000 सीड-बॉल तैयार

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र की 29वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न,आपसी सामंजस्य, किसानों की आय में वृद्धि, नवीनतम तकनीकी से खेती करने, कृषि विविधीकरण की ओर बढने, खरीफ का प्रगति प्रतिवेदन एवं रबी की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया

Public Look 24 Team

बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक दिवसीय संगठन समीक्षा एवं विचार संगोष्ठी का किया गया आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!