29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

सैफी गोल्डन जुबली कादरिया काॅलेज के विद्यार्थियों के “गोल्डन गैंग” ग्रुप का रियूनियन पुणे के माऊली वर्ल्ड रिसोर्ट में हुआ शानदार आयोजन

प्रतिवर्ष “गोल्डन गैंग” का रियूनियन होता है पिछले वर्ष इंदौर के पास नामाडस रिसॉर्ट में रियूनियन हुआ था इस वर्ष पुणे से 30 किलोमीटर पर माऊली वर्ल्ड रिसॉर्ट में रियूनियन हुवा. “गोल्डन गैंग” के सभी सदस्य देश और विदेशो में रहने वाले सभी दोस्त रीयूनियन में मिले है
हर यूनियन की अपनी एक वेशभूषा रहती है,इस बार की महाराष्ट्रीयन पारंपरिक वेशभूषा थी, सभी सदस्यों का स्वागत ढोल, ताशे, फटाखे,हार डालकर जोरदार तरीके से किया, और दिन भर विविध प्रकार के गेम्स हुवे रात को फायर कैंप और म्यूजिकल नाइट ,अंताक्षरी जैसे प्रतिस्पर्धा रखे ,अगले दिन घुड़सवारी, ऊट की सवारी, नवकायान, टैक्टर सवारी, साथ ही साथ मैदानी खेल भी खेले…. और इस रियूनियन में “गोल्डन गैंग” का ड्रेस कोड था.. महिलाओं के लिए साड़ी और सिर पर फेटा और पुरुषों के लिए पैजामा कुर्ता ,सिर पर फेटा था साथ ही लजीज खाने का भी इंतजाम था और साथ ही ढेर सारे उपहार भी थे
इस बार का आकर्षण सेल्फी प्वाइंट था इस सेल्फी प्वाइंट में सभी सदस्य के 35साल पुराने कॉलेज जीवन के फोटो लगाए थे

इस “गोल्डन गैंग” ने हम सभी दोस्तों को एक दूसरे से जोड़े रखा है और 35साल पुरानी दोस्ती को जिंदा रखा है और कहीं ना कहीं हम आज भी कॉलेज जीवन का आनंद ले रहे हैं
“गोल्डन गैंग ” ने उम्र के इस पड़ाव में हम सभी की जीवन को उत्साह से भर दिया है
इस रियूनियन सफल बनाने में सभी ने अपना सहयोग दिया विशेष रूप से चित्रा राणे, सारिका देव, संजय कापड़िया , वंदना पाटीदार, जगदीश गुप्ता का सराहनीय सहयोग था।
अंत में सभी ने अपनी नम आखों से, फिर से अगले साल मिलने के वादे के साथ बिदाई ली ।

“गोल्डन गैंग” ऑफ एसजीजेक्यूसी , यह ग्रुप 35 वर्ष पुराने सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) के विद्यार्थियों का व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप है इसमें व्हाट्सएप ग्रुप में लगभग 50 सदस्य है और फेसबुक फेसबुक ग्रुप में लगभग 200 सदस्य है।
▪️”गोल्डन गैंग” के सभी सदस्यों के जन्मदिन व शादी की वर्षगाठ मनाई जाती है साथ ही उनके बच्चों के उपलप्धियो को भी मनाया करते हैं
▪️ टीचर्स डे पर सभी टीचरस को जूम मीटिंग द्वारा जोड़ कर उनसे मार्गदर्शन लेते हैं और टीचर्स डे को मानते हैं

▪️उसी प्रकार होली, दिवाली ,ईद, बैसाखी ,26 जनवरी ,15 अगस्त भी मनाते हैं होली पर सभी सदस्यों को मजेदार टाइटल्स भी दिए जाते हैं
▪️इसी प्रकार अलग-अलग विषयो पर ऑनलाइन सेशन रखते हैं जिसमें उस विषय के जानकार को बुलाकर उनसे जानकारी हासिल करते हैं और अपने समस्या को शेयर करते हैं जूम मीटिंग सभी के लिए खुला रहता है इसमें अभी तक हृदय रोग , योगा, मेडिटेशन, नेचुरोपैथी, स्त्री रोग जैसे विषयो पर सेशन हुए हैं

Related posts

बुरहानपुर नगर निगम की तेरहवीं एम आई सी की बैठक में शहर विकास के लिए मेयर इन कौसिंल की बैठक में मेयर कौंसिल के सदस्यो द्वारा लिए गए विभिन्न निर्णय

Public Look 24 Team

32 फीट ऊंचाई से श्रद्धालु देख सकेंगे श्री महाकाल महालोक धर्मधानी का नजारा,इंतजार अब सिर्फ काम शुरू करने के लिए कागजी अनुबंध और जमीन आवंटित होने का है।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में नशा मुक्ति अभियान कार्यशाला सामाजिक संस्थाओ ,गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में सिटी पुलिस कोतवाली कंट्रोल रूम में हुआ आयोजित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!