27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

हर खेत को पानी की दिशा में निरंतर बढ़ते कदम-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस बख्खारी तालाब और तारापाटी बैराज निर्माण हेतु 12 करोड़ 32 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

बुरहानपुर। जिले में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत् प्रयासों के परिणाम स्वरूप बुरहानपुर विधानसभा की दो लघु परियोजनाओं के निर्माण हेतु 12 करोड़ 32 लाख 39 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति हुई है। इसमें ग्राम बख्खारी में बख्खारी तालाब योजना निर्माण हेतु 7 करोड़ 37 लाख 81 हजार रूपए तथा एवं ग्राम तारापाटी में तारापाटी बैराज निर्माण हेतु 4 करोड़ 94 लाख 58 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है।
लघु परियोजनाओं की स्वीकृति मिलने पर श्रीमती चिटनिस ने कहा कि उक्त परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए वर्षों से प्रयासरत रही हूं। 15 माह की कांग्रेस की सरकार आने के कारण इस परियोजना में अनावश्यक विलंब हुआ है। नवनिर्वाचित सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी प्रयास किए। परियोजना की स्वीकृति हेतु श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जल परियोजना की स्वीकृति हर खेत को पानी की दिशा में निरंतर बढ़ते कदम है। उन्होंने बताया कि बख्खारी तालाब निर्माण से 260 हेक्टेयर भूमि सिंचित होकर ग्राम बख्खारी सहित आसपास के ग्रामों को लाभ मिल सकेगा। इसी प्रकार तारापाटी बैराज निर्माण से 290 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेंगी। इस बैराज निर्माण से ग्राम तारापाटी सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों-ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि दोनो सिंचाई परियोजना निर्माण से कुल 550 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी तथा आसपास के क्षेत्र मंे भू-जल स्तर बढ़ेगा। जिससे किसानों की स्थिति मजबूत होगी। तारापाटी बैराज एवं बख्खारी तालाब योजना की निर्माण हेतु जल्द ही निविदा जारी होकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

Related posts

बुरहानपुर जिले में नाबालिक बालिका के साथ छेड-छाड करने वाले आरोपी लेडिस टेलर को न्यायालय ने दिया तीन वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

कोरोना काल में ऑनलाइन पढाई के कारण विद्यार्थियों के सिलेबस रह गये अधूरे, बोर्ड परीक्षाओं की तिथियाँ आगे बढाने की माँग को लेकर विद्यार्थियों ने दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

पब्लिक लुक न्यूज ब्रेकिंग बुरहानपुर जिले में 8 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ़्यू,देखें आदेश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!