28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

हलक़ा ए एहबाब अकरम बागबान ने उस्तादों, शिक्षकों और गणमान्य जनों की मौजूदगी में आयोजित किया ऐतिहासिक सम्मान समारोह।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) लगभग 37 वर्षों के सफलतम शिक्षण कार्य से वरिष्ट शिक्षक एवं कर्मचारी कांग्रेस नेता श्री अकरम बागवान के अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करके रिटायरमेंट होने पर हलक़ा ए एहबाब (मित्र मंडली) अकरम बागबान की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन खैराती बाजार उर्दू स्कूल में बुरहानपुर के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं सीएम राइज़ स्कूल, शाहपुर ज़िला बुरहानपुर के प्राचार्य सैय्यद अतीक अली की अध्यक्षता में और अकरम बागबान के गुरु मास्टर इक़बाल अहमद खान (चंद्रकला) और रफीक़ कमल (मिलन चौक) सहित ज़िला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर श्री रवीन्द्र महाजन, श्रीमति नीना गुप्ता, मोहतरमा परवीन हुसैन, श्री सुधाकर माकूंदे, श्री नफीस मंशा ख़ान, ज़िला उर्दू इंचार्ज मोहम्मद फ़हीम, ए सी पी राजेश साल्वे, बी ए सी राजकुमार मंडलोई, खैराती बाज़ार उर्दू स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद अनीस, जनशिक्षकगण सर्व श्री शौकत उल्लाह खान एवं हारून शेख़,वरिष्ट अधिवक्तागण सर्वश्री एस मजीद, एडवोकेट उबैद शेख़, ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, युवा नेता नूर क़ाज़ी, डाक्टर फ़रीद क़ाज़ी, बोहरा समाज के प्रतिनिधि एवं प्रवक्ता मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला, वरिष्ट कर्मचारी नेतागण में संजय सिंह गहलोद, संतोष सिंह दीक्षित, शांता राम निंभोरे, धर्मेंद्र चौकसे, अमर पाटील, धनराज पाटील, दिलीप इंगले, सुरेश पवार, सुरेंद्र मोदी, दीपक डोले, भानुदास भंगाले, अनेक स्कूलों के शिक्षक्गण, अनेक सामाजिक कार्यकर्तागण मौजूद थे। सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक अकरम बागबान की सेवाओं और गुणों का उल्लेख करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। शायर, आलोचक और प्राचार्य ताहिर नक्काश द्वारा लिखित प्रशस्ति पत्र का वाचन खैराती बाजार उर्दू स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद अनीस ने किया और उपस्थित समस्त मंच आसीन अतिथियों द्वारा मोहम्मद अकरम बागवान की सेवा में पेश किया गया। इस अवसर पर अकरम बागबान के मित्र मंडली, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं उनके शागिर्दों की ओर से पुष्पा हार और सप्रेम भेंट के माध्यम से ऐतिहासिक स्वागत किया गया। मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने अकरम बागवान और उनके बेटे और भतीजे का पुष्पा हार और शाल भेंट करके स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बताया कि उन्हों ने ऐसा ऐतिहासिक सम्मान समारोह पहली बार देखा गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर बुरहानपुर रत्न डॉक्टर जलील बुरहानपुरी ने किया।

Related posts

गरीबों को वितरण किये जाने वाले केरोसिन कि कालाबाजारी करने वालों को हुई सजा।

Public Look 24 Team

षड़यंत्र पूर्वक हत्या कारित करने वाले 04 आरोपीगण को न्यायालय ने दी आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने पर उपयंत्री एवं सहायक विकासखण्ड प्रबंधक का एक-एक दिन का काटा वेतन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!